Manav Cloning Ki Naitikta

Translator: Renu Dutt
Edition: 2009
Language: Hindi
Publisher: Rajkamal Prakashan
15% Off
Out of stock
SKU
Manav Cloning Ki Naitikta

आज का विज्ञान चिन्ताजनक सीमाओं तक विकास कर रहा है। पिछले कुछ वर्षों में किसी दूसरे विज्ञान ने इतने नाटकीय ढंग से विकास नहीं किया है, न ही किसी दूसरे विज्ञान ने मानव-कल्याण में इतना स्पष्ट योगदान दिया है। इसके बावजूद परमाणु भौतिकी के अलावा मात्र जीवविज्ञान ने ही ऐसी बहस छेड़ी है जिसमें आम आदमी के साथ-साथ धर्म, मानविकी और प्रशासन जैसे भिन्न क्षेत्रों के नेताओं ने भी भाग लेना ज़रूरी समझा है।

इस पुस्तक में सुपरिचित अध्यापक, वैज्ञानिक और मानवतावादी लियोन आर. कैस तथा प्रसिद्ध राजनीतिविज्ञानी जेम्स क्यू विल्सन मानव क्लोनिंग की नैतिकता, प्रजनन तकनीक और मानवीय लैंगिकता की नियति पर गम्भीर बहस करते हैं। अपराध, नशाख़ोरी, शिक्षा और अमरीकी जीवन की दूसरी समस्याओं को लेकर श्री विल्सन के मशविरे की ज़रूरत अपने-अपने समय में चार अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने भी महसूस की है। हालाँकि अपने जीवन्त लेखों में दोनों लेखक मूल रूप से मानव क्लोनिंग में अपनी अनास्था प्रकट करते हैं, किन्तु लैंगिक सम्बन्धों के माध्यम से शिशु-जन्म के साथ ही परिवार की भूमिका को लेकर उनके बीच वैचारिक मतभेद सामने आता है। प्रोफ़ेसर कैस का मानना है कि परखनली शिशु और दूसरी सहायक प्रजनन तकनीकों ने मानव-जीवन को स्वयं मनुष्यों के हाथ में रख दिया है, जिसके चलते लैंगिकता के रहस्य और मानव-जीवन के नवीनीकरण के प्रति सम्मान में कमी आई है। दूसरी तरफ़ प्रोफ़ेसर विल्सन इस बात पर ज़ोर देते हैं कि जीवन का निर्माण प्राकृतिक ढंग से होता है या अप्राकृतिक ढंग से, यह बहस बेमानी है, बशर्ते शिशु की परवरिश माता-पिता प्यार-दुलार से करें, शिशु के परिवेश में माता-पिता दोनों ही क्लोनिंग चाहनेवाले हों, वे विवाहित हों और साथ ही गर्भाधान की प्रक्रिया में शिशु को किसी प्रकार की हानि न पहुँचे।

यह पुस्तक एक आम बहस का माध्यम बनती है जो सही नीति-निर्धारण के लिए ज़रूरी है और जिनेटिक शोध और इसकी खोजों के इस्तेमाल के बारे में जानकारी देती है।

 

More Information
Language Hindi
Binding Hard Back
Publication Year 2002
Edition Year 2009
Pages 91p
Translator Renu Dutt
Editor Not Selected
Publisher Rajkamal Prakashan
Dimensions 22.5 X 14 X 1
Write Your Own Review
You're reviewing:Manav Cloning Ki Naitikta
Your Rating
Leon R. Kass

Author: Leon R. Kass

लियोन आर. कैस

जन्‍म : 12 फरवरी, 1939

लियोन कैस ने शिकागो विश्‍वविद्यालय में ही शिक्षा पाई और डॉक्‍टरेट की डिग्री हार्वर्ड विश्‍वविद्यालय से बायोकेमिस्‍ट्री में पाई। बाद में उन्‍होंने मॉलेक्‍युलर बायोलॉजी में शोध-कार्य किया। वे अमरीका के पहले जीवनीतिशास्‍त्र शोध-केन्‍द्र के बुनियादी सदस्‍यों में से एक रहे हैं। जीवनीतिशास्‍त्र सम्‍बन्‍धी उनके लेखों का विस्‍तृत रूप से पुनर्मुद्रण हुआ है। उनके अनेक लेखों और किताबों में प्रमुख हैं—‘द हंग्री सोल’, ‘विंग टु विंग : ओर टु ओर’, ‘द एथिक्‍स ऑफ़ ह्यूमन क्‍लोनिंग’, ‘प्रिवेंटिंग ए ब्रेव न्‍यू वर्ल्‍ड : वाय वी मस्ट बैन ह्यूमन क्‍लोनिंग नाव’ आदि।

वे विश्वविद्यालयों द्वारा विभिन्‍न शिक्षण पुरस्कारों के अलावा ‘हार्वर्ड सेंटेनियल मेडल’, ‘गेरहार्ड निमेयर पुरस्कार’, ‘ब्रैडली पुरस्कार’ आदि से सम्‍मानित किए जा चुके हैं।

Read More
Books by this Author
New Releases
Back to Top