Author

Maye Musk

1 Books

मेय मस्क

मेय मस्क अन्तरराष्ट्रीय सुपर-मॉडल, रजिस्टर्ड डायटीशियन-न्यूट्रीशनिस्ट और प्रेरणा देने वाली वक्ता हैं। उनकी तसवीरें लगातार ‘वैनिटी फ़ेयर’, ‘वोग’, ‘कॉस्मोपॉलिटन’, ‘मैरी क्लेयर’ और ‘एल्योर’ जैसी चर्चित फ़ैशन पत्रिकाओं में छपती रही हैं। वे ‘न्यूयॉर्क मैगज़ीन’ और अन्य पत्रिकाओं के कवर-पेज पर भी आ चुकी हैं। कनाडा में जन्मी मेय कई बरस तक दक्षिण अफ़्रीका में रहीं और अब लॉस एंजेलेस में रहती हैं।

Back to Top