Facebook Pixel

Shea Butter

Author: Kaifi Hashmi
Edition: 2025, Ed. 1st
Language: Hindi
Publisher: Lokbharti Prakashan
As low as ₹224.25 Regular Price ₹299.00
25% Off
In stock
SKU
Shea Butter

- +
Share:
Codicon

जब समय और वस्तुजगत को किसी भाषा में व्यक्त या उत्कीर्ण करने की तमाम प्रविधियाँ आजमाई जा चुकी हों और उनकी असफलताएँ हर जगह दर्ज हो रही हों, ऐसे समय में कैफ़ी हाशमी का हिन्दी कहानी के परिक्षेत्र में आना किसी महत्वपूर्ण घटना की तरह है। अवाक् और अचम्भित करनेवाली प्रामाणिक-विश्वसनीयता के साथ, भाषिक अवबोध और उसे विन्यस्त करने में सक्षम मौलिक संरचना के साथ ‘शिया बटर’, ‘कैफ़े कॉफ़ी डे’, ‘बंकर’ जैसी कहानियों का आना कहानियों की प्रचलित निरन्तरता में एक नए प्रस्थान की तरह है। जैसे किसी ट्रेन ने अपनी पटरी और यात्री ने अपना रास्ता बदल दिया हो।

पिछली सदी के एक विख्यात और हमारे भर्तृहरि जैसे भाषा-चिन्तक ने कहा था कि कोई भी भाषा असंख्य पगडंडियों की एक लम्बी और रहस्यपूर्ण सुरंग जैसी होती है। आप एक दरवाज़े से इसमें दाख़िल होते हैं, तो सब कुछ वहाँ जाना-पहचाना, स्मृतियों में पहले से ही मौजूद गली-मोहल्लों, पड़ोसियों-परिजनों, चौराहों-बाज़ारों और उनमें घूमते-टहलते पात्रों के साथ दृश्यमान होता है। सारे लैंडस्केप वही होते हैं, लेकिन अगर कहीं आप दूसरे दरवाज़े से दाख़िल हुए तो वही जगह एक ऐसे मायालोक या भूल-भुलैयाँ में तब्दील हो जाती है, जिससे बाहर निकल पाना न सिर्फ़ असम्भव-सा हो जाता है, बल्कि किसी एडिक्ट जैसे खुमार में आप वहीं रह जाना चाहते हैं, मुक्ति की किसी भी आशा और कामना को त्याग कर।

कैफ़ी हाशमी की कहानियाँ बहुत गहरी और एकाग्र संवेदना के साथ उस दुर्लभ संरचना को प्रत्यक्ष करती हैं, जहाँ बाह्य वस्तुजगत की समस्त सचल और अचल उपस्थितियाँ एक-दूसरे में पिघलती और विलीन होती हुई क़िस्से के उस जादू को पैदा करती हैं, जो पुरानी फ़ैंटसी और जादुई यथार्थवाद के बाद का जादू है। लेकिन सबसे महत्त्वपूर्ण यह तथ्य है कि ये कहानियाँ हमारे आज के ही जीवन की भयग्रस्त, मार्मिक लेकिन फिर भी ख़ुशियों, प्यार, उम्मीदों से भरी हुई टाइमलाइन की अनमोल कहानियाँ हैं।

—उदय प्रकाश

More Information
Language Hindi
Binding Paper Back
Translator Not Selected
Editor Not Selected
Publication Year 2025
Edition Year 2025, Ed. 1st
Pages 168p
Publisher Lokbharti Prakashan
Dimensions 20 X 13 X 1
Write Your Own Review
You're reviewing:Shea Butter
Your Rating
Kaifi Hashmi

Author: Kaifi Hashmi

कैफ़ी हाशमी

कैफ़ी हाशमी का जन्म 15 नवम्बर, 1994 को दिल्ली में हुआ। वे जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली से हिन्दी में परास्नातक हैं। उनकी पहली ही कहानी ‘टमाटर होता है फल’ लल्लनटॉप कहानी प्रतियोगिता की विजेता रही। ‘तद्भव’, ‘पक्षधर’, ‘हंस’ और ‘वनमाली कथा’ में उनकी कहानियाँ प्रकाशित हुई हैं। ‘वनमाली कथा’ पत्रिका में प्रकाशित कहानी ‘शिया बटर’ ख़ासा चर्चित रही। विश्व साहित्य से कहानियों के हिन्दी अनुवाद में भी उनकी विशेष रुचि है। उनके द्वारा फ़र्नांडो सोर्रेंटिनो की कहानी ‘ए लाइफ़स्टाइल’ का अनुवाद ‘समालोचन’ में तथा हारुकी मुराकामी की कहानी का अनुवाद ‘शिनागावा बन्दर’ नाम से ‘वनमाली कथा’ में प्रकाशित है।

ई-मेल : hashmikaifi@gmail.com

Read More
Books by this Author
New Releases
Back to Top