Sanpon Ki Sabha

Edition: 2024, Ed. 1st
Language: Hindi
Publisher: Lokbharti Prakashan
As low as ₹187.50 Regular Price ₹250.00
25% Off
In stock
SKU
Sanpon Ki Sabha
- +
Share:

अनूप मणि त्रिपाठी की व्यंग्य रचनाओं को पढ़ने के पहले मुझे लगता था कि हर व्यंग्य का स्वाद एक जैसा होता है। उनके इस संग्रह को आद्योपांत पढ़ने के बाद समझ में आया कि खुद उनकी हर रचना का स्वाद अलग है। राजनीति के विद्रूप, निष्ठुरता और नंगई को जिस तरह गले से पकड़कर वे अनावृत करते और उस पर चोट करते हैं वह अद्वितीय है। उनका व्यंग्य औरों से इस मामले में अलग और मूल्यवान है कि वह पाठक की समझ पर लानत ही नहीं भेजता, उसे समझदार भी बनाता है। जनता का ध्यान कैसे असली और ज्वलन्त मुद्दों से भटकाकर नकली और काल्पनिक मुद्दों में उलझाया जाता है इसके एक से एक नमूने आपको कदम कदम पर मिलते हैं। 'बहती लाशों की कहानियाँ' पढ़कर लगता है व्यंग्य नहीं पढ़ रहे, कोई हॉरर फिल्म देख रहे हैं। भाषा की विदग्धता का उदाहरण देने से इसलिए बच रहा हूँ कि आख़िर कितने उदाहरण देंगे। फिर भी बानगी के लिए एक उदाहरण दे रहा हूँ। शीर्षक है—‘साँपों की सभा’।

‘वह धारा प्रवाह बोलता रहा, ‘बस हमें सपने और भय दोनों साथ-साथ दिखाने होंगे! अच्छे-अच्छे शब्दों के चयन पर ध्यान केन्द्रित करना होगा!’ उसने चूहे की डेड बॉडी पर एक नजर मारी। फिर बोला, ‘देखिए! कैसे हमारे रंग में यह रँगने के लिए तैयार हो गया!’ वह आगे बोला, ‘जहर भरिए, खूब भरिए, मगर उपदेश की शक्ल में...आप देखेंगे कि उपदेश स्वतः उन्माद में बदलता जाएगा...बस फैलकर हर जगह हमें अपना काम लगातार करते रहना है। क्या समझे!’ एक बूढ़ा साँप जोश में बोला, ‘समझ गए! हमें लोकतंत्र को लोकतांत्रिक ढंग से खत्म करना है...’

दरअसल इन रचनाओं की शैलीगत व्याप्ति इतनी अधिक है कि इन्हें केवल व्यंग्य के खाँचे में रखना इनकी मारक क्षमता को कम करके आँकना होगा। यह कोई और विधा है जिसकी तिलमिलाहट अन्दर तक कँपकँपी पैदा कर देती है और जिसे उपयुक्त नाम दिया जाना अभी बाकी है। हाँ, जब तक इसका उपयुक्त नामकरण न हो जाए तब तक व्यंग्य से काम चलाना पड़ेगा। इन रचनाओं से गुजरने के बाद मेरा मानना है कि अनूप मणि त्रिपाठी आज की मारक व्यंग्य विधा के सर्वाधिक सशक्त हस्ताक्षर हैं।

—शिवमूर्ति

More Information
Language Hindi
Binding Paper Back
Publication Year 2024
Edition Year 2024, Ed. 1st
Pages 152p
Translator Not Selected
Editor Not Selected
Publisher Lokbharti Prakashan
Dimensions 21.5 X 14 X 1
Write Your Own Review
You're reviewing:Sanpon Ki Sabha
Your Rating
Anoop Mani Tripathi

Author: Anoop Mani Tripathi

अनूप मणि त्रिपाठी

अनूप मणि त्रिपाठी का जन्म 23 जून, 1976 को धानी, महाराजगंज, उत्तर प्रदेश में हुआ। वे लखनऊ विश्वविद्यालय से मध्यकालीन एवं आधुनिक भारतीय इतिहास में परास्नातक हैं।

उनकी प्रकाशित कृतियाँ हैं—‘शोरूम में जननायक’, ‘अस मानुष की जात’, ‘नया राजा नए किस्से’। उनकी कहानी ‘झुलना’ पर गोरखपुर दूरदर्शन द्वारा टेली फिल्म का निर्माण एवं प्रसारण हुआ है। ‘राजा बहोत चिंतित है’ तथा ‘बंधक आजादी’ आदि व्यंग्य रचनाओं पर नुक्कड़ नाटक खेले गए। ‘अमर उजाला’ द्वारा हिन्दी दिवस पर आयोजित अखिल भारतीय लघु फिल्म प्रतियोगिता में उनकी स्क्रिप्ट ‘हिन्दी माथे की बिन्दी’ को प्रथम पुरस्कार प्राप्त है। ‘कथा समवेत’ पत्रिका द्वारा अखिल भारतीय कहानी प्रतियोगिता में उनकी ‘कफन सी आगे की कहानी’ को द्वितीय स्थान मिला। ‘कथादेश’ पत्रिका की अखिल भारतीय लघुकथा प्रतियोगिता में उनकी कथा ‘डमी’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘तहलका’ पत्रिका में ‘तहलका फुल्का’ नामक व्यंग्य-स्तम्भ ने बड़े पैमाने पर लोगों का ध्यान खींचा। ‘जनचुनौती’ मासिक पत्रिका में ‘दरबार’ नाम से व्यंग्य स्तम्भ लेखन जारी।

वे ‘अंजुमन नवलेखन पुरस्कार’ (2016), ‘प्रथम के. पी. सक्सेना युवा सम्मान’ (2017), ‘सफदर हाशमी शब्द शिल्पी सम्मान’ (2021), ‘हरिशंकर परसाई स्मृति इप्टा व्यंग्य सम्मान’ (2023), ‘व्यंग्य यात्रा रवीन्द्रनाथ त्यागी स्मृति सोपान’, ‘हरिशंकर परसाई सम्मान’ (2024) से सम्मानित हैं।

ई-मेल : anoopmtripathi@gmail.com 

Read More
Books by this Author
New Releases
Back to Top