Mulak

Author: Dalpat Chauhan
Translator: Kiran Singh
Edition: 2011, Ed. 1st
Language: Hindi
Publisher: Radhakrishna Prakashan
20% Off
Out of stock
SKU
Mulak

आदिकाल से भारतीय समाज में कोढ़ की तरह फैली अस्पृश्यता की समस्या पर एक नए नज़रिए से लिखा गया उपन्यास। स्वतंत्रता के पश्चात् भारतीय संविधान में इस सामाजिक अवरोध से समाज को विमुक्त करने का प्रयास किया गया पर वैधानिक उपायों का समाज में व्यावहारिक अनुपालन नहीं हो सका। यह उपन्यास जाति-प्रथा की वर्तमान अवस्थिति को रेखांकित करते हुए इसके अतीत पर भी दृष्टिपात करता है जब सत्ताधारी समाज ने सवर्ण-अवर्ण की लक्ष्मण-रेखाएँ बनाकर मानवीय संवेदनाओं का तिरस्कार किया, अपने ही जैसी चमड़ी और ख़ून वाले व्यक्ति के साथ पाशविक व्यवहार किया और असंख्य लोगों को नारकीय जीवन जीने को विवश किया।

उपन्यास की कहानी में शोषित समाज के एक युवक का उपयोग उच्चवर्ण द्वारा अपना वंश बढ़ाने के लिए किया जाता है लेकिन उससे मिलती-जुलती मुखाकृति वाली सन्तान पैदा होने पर शोषक समाज उसे लोक-लज्जा से भयभीत होकर समाप्त करने की साज़िश में जुट जाता है। उपन्यास अतीत और वर्तमान की एक कड़ी के रूप में सामने आता है और सवाल उठाता है कि क़ानून की बन्दिशों के बावजूद क्या यह सामाजिक बुराई समाप्त हो पाई? क्या संस्कारों में पीढ़ी-दर-पीढ़ी घोली गई इस घृणा से समाज विमुक्त हो पाया? वर्तमान महानगरीय संस्कृति में अब जाति का कितना महत्त्व रह गया है और वर्तमान ग्रामीण समाज में क्या जाति ने कोई नया रूप लिया है? एक और सवाल जिस पर यह उपन्यास फ़ोकस करता है, वह है स्थानान्तरण—अपनी मूलभूमि को छोड़कर कहीं और जाकर सिर छिपाना। कहने की ज़रूरत नहीं कि यह भी हमारे वर्तमान की एक ज्वलन्त समस्या है। कह सकते हैं कि तमाम सवालों के बीच इस उपन्यास में यह सवाल बराबर मौजूद रहता है। यह औपन्यासिक कृति पाठकों को निश्चय ही इन सभी सवालों से दो-चार होने को प्रेरित करेगी।

 

More Information
Language Hindi
Binding Hard Back
Publication Year 2011
Edition Year 2011, Ed. 1st
Pages 143p
Translator Kiran Singh
Editor Not Selected
Publisher Radhakrishna Prakashan
Dimensions 22 X 14.5 X 1.5
Write Your Own Review
You're reviewing:Mulak
Your Rating
Dalpat Chauhan

Author: Dalpat Chauhan

दलपत चौहान

जन्म : 10 अप्रैल, 1940

शिक्षा : बी.ए. अर्थशास्त्र (1964)।

प्रमुख कृतियाँ : काव्य-संग्रह—‘तो पछी क्याँ छे सूरज?’ (‘श्रेष्ठ पुस्तक पारितोषिक’, गुजरात साहित्य अकादेमी, 2000); उपन्यास—‘मुलक’, ‘गिद्ध’ (‘सन्तोक बा सुवर्ण चन्द्रक’, 2000), ‘भरभांखलुं’; कहानी-संग्रह—‘मूंझारो’; नाटक—‘अनार्यावर्त’ (‘अखिल भारतीय रेडियो नाट्य-लेखन प्रतियोगिता पुरस्कार’—1987/1989-1990, ‘श्रेष्ठ पुस्तक पारितोषिक’, गुजरात साहित्य अकादेमी—2000), ‘हरिफाई’ (‘गुजराती साहित्य परिषद पारितोषिक’—1998-1999, ‘कवि नरसिंह मेहता दलित साहित्य अवार्ड’—2001-2002); सम्पादन : ‘दूंदूभी’, ‘वणबोटी वार्ताओ’।

 

Read More
Books by this Author
New Releases
Back to Top