Facebook Pixel
Author

Prakash Devkulish

1 Books

प्रकाश देवकुलिश 

प्रकाश देवकुलिश का जन्म 1951 में भागलपुर, बिहार में हुआ। उन्होंने भागलपुर विश्वविद्यालय से लेजिस्लेटिव लॉ में स्नातक डिग्री और हिन्दी में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की। वे प्रसार भारती के अधिकारी पद पर रहे।

उन्होंने आकाशवाणी से प्रसारित अखिल भारतीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक पत्रिकाओं का सम्पादन किया। ‘संवेद’ के रेणु विशेषांक में सम्पादन सहयोगी रहे। उनकी कविताएँ, वैचारिक लेख, अनुवाद एवं समीक्षाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं।

दस कवियों के साझा संकलन ‘दस्तक-2’ में उनकी कविताएँ शामिल गईं। ‘असम्भव के विरुद्ध’ उनका बहुप्रशंसित कविता-संग्रह है।

सेवानिवृत्ति के बाद से स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं। फिलहाल ‘सबलोग’ पत्रिका के संयुक्त सम्पादक है।

ई-मेल : shreeprakash.ss@gmail.com

Back to Top