Author

Kiran Singh

0 Books

किरन सिंह

डॉ. किरन सिंह की पुस्तक 'समीक्षक नामवर सिंह' प्रसिद्ध आलोचक डॉ. नामवर सिंह की समीक्षा-दृष्टि को समझने में मील का पत्थर सिद्ध हुई है। अपनी अकादमिक और साहित्यिक पारिवारिक पृष्ठभूमि के चलते गुजरात में रहते हुए भी हिन्दी साहित्य जगत्ï से आपका नाता बना रहा। बहुभाषिता ने आपको अनुवाद की ओर प्रवृत्त किया। आपने गुजराती से हिन्दी, अँग्रेज़ी से हिन्दी या गुजराती और अँग्रेज़ी में नाटक, कहानी, उपन्यास, आलेख, कविता आदि का अनुवाद किया। आपके द्वारा अनूदित गुजराती दलित लेखक श्री दलपत भाई चौहान के उपन्यास को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि श्री गणेश देवी के नेतृत्व में प्रकाशित पीपल्स लिंग्विस्टिक सर्वे ऑ$फ  इण्डिया के गुजराती भाषा खण्ड का हिन्दी अनुवाद कार्य भी आपने सम्पन्न किया है, जिसे ऑरीएण्ट ब्लैकस्वॉन द्वारा प्रकाशित किया गया है।  आपके अनेक आलेख  कई पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते आ रहे हैं।

$िफ लहाल डॉ. किरन सिंह, ओरो यूनिवर्सिटी, सूरत, गुजरात में असिस्टेंट प्रोफेसर और श्री अरिवन्दो इंटेग्रल लाइ$फ सेन्टर के को-ओर्डिनेटर के रूप में कार्यरत हैं।

All Kiran Singh Books
Not found
Back to Top