Isliye Kahungi Main

Author: Sudha Upadhyaya
You Save 15%
Out of stock
Only %1 left
SKU
Isliye Kahungi Main

यह दर्ज करना उचित होगा कि इधर की हिन्दी कविता में अभिधा के प्रति बढ़ती उदासीनता के बावजूद सुधा उपध्याय उसकी शक्ति और सम्भावनाओं का अन्वेषण करने से नहीं हिचकतीं और सीधी बात को सीधे तरीक़े से कहने में संकोच नहीं करतीं...

‘उन सबका आभार/जिनके नागपाश में बँधते ही/यातना ने मुझे रचनात्मक बनाया उनका भी हृदय से आभार/जिनके घात-प्रतिघात/छल-छद्म के संसार में/मैं घंटे की तरह बजती रही।/मेरे आत्मीय शत्रु/तुमने तो वह सब कुछ दिया/जो मेरे अपने भी न दे सके।’

यहाँ कटुता या प्रतिहिंसा नहीं, जीवन की शर्तों का सामना उद्वेगरहित भाव से करनेवाला साहस है। वह इस कवयित्री को ‘अबला जीवन, हाय तुम्हारी यही कहानी—आँचल में है दूध और आँखों में पानी’ वाली पारम्परिकता से तो भिन्न बनाता ही है; बल्कि सुधा उपाध्याय की इन कविताओं में जो नारी-चेतना आदि से अन्त तक फैली हुई है, वह न अबला की ‘हाय’ से शुरू होती है, न जगत के दु:ख-संकटमय जंत्र को ‘चकनाचूर’ करने की दुराशा में ख़त्म दिखती है। उलटे, वह हालात को बदलने में यक़ीन करती है जिसके तमाम पड़ावों में से कुछ ये हैं—‘सुना है वह स्त्री/हो गई है अब ख़ुद के भी ख़िलाफ़/चीख़-चीख़कर दर्ज करा रही है सारे प्रतिरोध/कहती है, सहना और चुपचाप रहना/कल की बात थी।’

यदि कोई पूछे कि अँधेरों से लड़ने की क़ूवत/औरत, तूने कहाँ से जुटाई/ये आईना जो दरक गया था कभी का/इसे फिर कहाँ से उठा लाई?’ तो सुधा के पास उत्तर मौजूद है—‘अब पेंसिलों की धार बनाने से पहले/हँसिए की धार बनानी होगी/दिमाग़ चलाने के साथ, चलाने होंगे हाथ/दूसरों को कहने से पहले/अब दिखाना होगा ख़ुद करके।’

लेकिन यह समझने के लिए दूर जाना ज़रूरी नहीं कि सुधा को हँसिए की धार बनानी है—ख़ुद करके दिखाने के लिए, न कि प्रतिपक्ष की गरदन रेतने के लिए : ‘जब पक कर खड़ी हो जाए फ़सल/बाँट दो बूरा-बूरा/चूरा-चूरा/यही है सृजन।’

सन्तोष का विषय यह है कि सुधा उपाध्याय की दृष्टि निकट और तत्काल तक सीमित नहीं; वह इतिहास और अतीत को भी अपने फलक का हिस्सा बनाती हैं। वहाँ सम्भावनाओं के अनेक द्वार खुलने की प्रतीक्षा में होंगे।

More Information
Language Hindi
Format Hard Back
Publication Year 2013
Edition Year 2013, Ed. 1st
Pages 128p
Translator Not Selected
Editor Not Selected
Publisher Radhakrishna Prakashan
Dimensions 22 X 14 X 1.5
Write Your Own Review
You're reviewing:Isliye Kahungi Main
Your Rating
Sudha Upadhyaya

Author: Sudha Upadhyaya

सुधा उपाध्याय

डॉ. सुधा उपाध्याय हिन्दी की लेखिकाओं में महत्त्वपूर्ण स्थान रखती हैं। डॉ. सुधा लेखिकाओं में अलग भाषा और अलग लेखन की वजह से जानी जाती हैं। कविताओं में वे जितनी राजनीतिक समझ रखती हैं, आलोचनाओं में कृति के सौन्दर्यबोध और उसके तलीय स्वर को पकड़ने का साहस करती हैं। एक शिक्षक होने के नाते समाज के हर उस शख़्स के लिए वे आवाज़ उठाती हैं जो शिक्षा से वंचित रह जा रहा है। कविता, कहानी, लेख और आलोचना में इसकी झलक साफ़ नज़र भी आती है। किसी विमर्श में न पड़कर एक स्वस्थ संवाद क़ायम करने में वे विश्वास रखती हैं।

प्रमुख कृतियाँ : ‘बोलती चुप्पी’, ‘इसलिए कहूँगी मैं’ (कविता-संग्रह); ‘हिन्दी की चर्चित कवयित्रियाँ’, ‘स्त्री होकर सवाल करती हो’, ‘यथास्थिति से टकराते हुए दलित स्त्री’ संकलनों में कविताएँ शामिल। ‘शीतलवाणी’ त्रैमासिक पत्रिका में ‘उदयप्रकाश साहित्यिक सृजन विशेषांक’ का सह-सम्पादन।

सम्प्रति : वरिष्ठ प्रवक्ता, हिन्दी विभाग, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय)।

सम्मान : ‘शीला सिद्धान्तकर स्मृति सम्मान’ से सम्मानित।

ई-मेल : sudhaupadhyaya@gmail.com

Read More
Books by this Author
Back to Top