Do Bahanen

As low as ₹135.00 Regular Price ₹150.00
You Save 10%
In stock
Only %1 left
SKU
Do Bahanen
- +

चरण सिंह पथिक हिन्दी के उन चुनिन्दा कथाकारों में हैं जिनके यहाँ लेखन की प्रेरणा कोई शैल्पिक कौतुक या नवाचार नहीं, बल्कि कथ्य होता है। वे पूर्णकालीन रूप में गाँव में रहते हैं। इसीलिए वे ग्रामीण जीवन की उन परतों को भी देख लेते हैं जो कोई नागर दृष्टि कितने भी साहित्यिक उद्यम के बावजूद नहीं देख पाती। क्रूरता, वैमनस्य, सहज मानवीयता के प्रति एक मूलबद्ध द्वेष, पर तथा आत्मघाती ईर्ष्या, स्पर्धा, लालसा और जिन-जिन नैतिक मूल्यों को धर्म और ईश्वर स्थापित करते प्रतीत होते हैं, उन सबसे एक परफ़ेक्ट और चालाक ‘इस्केप’ हमारे मौजूदा गाँवों का अपना आविष्कार है। नहीं तो यह कैसे होता कि 'संयुक्त परिवार के स्वर्ग' में किसी एक भाई की शादी साज़िशन और बिना किसी अपराध-बोध के और लगभग एक स्वीकृत सामाजिक ‘नॉर्म’ (बल्कि पुरुषार्थ) के तौर पर न होने दी जाए ताकि उसके हिस्से की ज़मीन-जायदाद बाकी भाइयों को हासिल हो जाए। यह सिर्फ़ एक उदाहरण है, जो पथिक जी की बस एक कहानी का विषय है, लेकिन हमारे ग्रामीण जीवन की नैतिक हक़ीक़त, संयुक्त परिवार की अति-मंडित इकाई और गाँव के हर कोने में विराजे ईश्वर और हर क़दम पर निभाए जानेवाले धर्म के ऐन सामने सम्भव कर दिए गए मनुष्य-विरोध की कितनी सारी परतें इससे खुल जाती हैं! ऐसी दृ‌ष्टि तब मुमकिन होती है जब आप पॉलिटिकल करेक्ट बने रहने की स्थायी आत्मवंचना से मुक्त होते हैं। चरण सिंह पथिक के कथाकार की बहुआयामी और बहुस्तरीय मौलिकता उन्हें इस वंचना से परे रखती है, इसीलिए वे वही लिखते हैं जो देखते हैं और वह उसे देखते हैं जो सिर्फ़ वही देख सकता है जो हर क्षण भीतर से नया और ताज़ा हो जाता हो।

More Information
Language Hindi
Format Hard Back, Paper Back
Publication Year 2020
Edition Year 2020, Ed. 1st
Pages 143p
Translator Not Selected
Editor Not Selected
Publisher Rajkamal Prakashan
Dimensions 20.5 X 13.5 X 1.5
Write Your Own Review
You're reviewing:Do Bahanen
Your Rating
Charan Singh Pathik

Author: Charan Singh Pathik

चरण सिंह पथिक

चरण सिंह पथिक का जन्म 1964 के मार्च महीने में राजस्थान के करौली ज़िले के रौंसी गाँव में हुआ। आपके तीन कहानी-संग्रह प्रकाशित हैं—‘पीपल के फूल’, ‘बात यह नहीं है’ तथा ‘गोरू का लैपटॉप और गोर्की की भैंस’। आपकी कई कहानियाँ अंग्रेज़ी और उर्दू में अनूदित हैं। आपकी ‘दो बहनें’ शीर्षक कहानी पर विशाल भारद्वाज द्वारा ‘पटाखा’ फ़िल्म और ‘कसाई’ शीर्षक कहानी पर गजेंद्र एस. श्रोत्रिय द्वारा इसी नाम से फ़िल्म का निर्माण हो चुका है। बच्चों के लिए लिखी कहानियों और कविताओं का ‘चकमक’, ‘बालहंस’, ‘बाल भारती’, ‘जनसत्ता’ आदि में प्रकाशन। सम्मान : ‘नवज्योति कथा सम्मान’, ‘राजस्थान पत्रिका सृजनात्मक पुरस्कार’, ‘रांगेय राघव पुरस्कार’, ‘अनुराग साहित्य सम्मान’, ‘कलमकार मंच निर्णायक सम्मान’, ‘पं‌‌डित चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ कथा सम्मान’। सम्प्रति : राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नांदौती में अध्यापन।

Read More
Books by this Author
Back to Top