

Seema Kapoor
1 Books
सीमा कपूर
सीमा कपूर का जन्म 12 मई, 1959 को भोपाल, मध्यप्रदेश में हुआ। बचपन पारम्परिक पारसी थियेटर में बीता। उन्होंने अलीगढ़ विश्वविद्यालय से बी.ए. किया। विख्यात नाट्य-निर्देशक हबीब तनवीर, राजेन्द्र नाथ, दादी पद्म जी, अस्ताद देबू और रंजीत कपूर के साथ कई नाटक किये। पपेट थियेटर के ज़रिये कई वर्षों तक विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। फ़िल्म और टेलीविज़न के लिए लेखन, निर्देशन और निर्माण में व्यस्तता।
उनके प्रमुख कार्य हैं—‘हाट द वीकली बाज़ार’ (फ़ीचर फ़िल्म); ‘मिस्टर कबाड़ी’ (हास्य फ़ीचर फ़िल्म); ‘क़िले का रहस्य’, ‘ज़िन्दगीनामा’, ‘पलछिन’, ‘रिश्ते’, ‘विजय ज्योति’, ‘आवाज़ दिल से दिल तक’, ‘एकलव्य’, ‘मेरा गाँव मेरा देश’, ‘अवंतिका’ (धारावाहिक); ‘महानदी के किनारे’, ‘ओरछा : एक अन्तरयात्रा’, ‘नौटंकी एंड पारसी थियेटर : अ जर्नी’ तथा ‘सॉन्ग ऑफ़ द सॉइल’ (डॉक्यूमेंटरी)।
उनकी लिखी बाल फ़ीचर फ़िल्म ‘अभय’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुई। उन्हें ‘बेस्ट क्रिटिक अवार्ड’ (थर्ड आई एशियन फ़ेस्टिवल), ‘बेस्ट स्टोरी स्क्रीन प्ले’ (जागरण इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल) से सम्मानित किया गया।
ई-मेल : seema.ckapoor@gmail.com