Samachar Sampadan

Editor: Ramsharan Joshi
100%
(1) Reviews
Edition: 2022, Ed. 6th
Language: Hindi
Publisher: Radhakrishna Prakashan
10% Off
Out of stock
SKU
Samachar Sampadan

हर युवा पत्रकार अपने मन में यथाशीघ्र सम्पादक बनने का सपना सँजोए रहता है। सम्पादन के कार्य की कई सीढ़ियाँ होती हैं। पहली सीढ़ी पर पहुँचने के बाद उसे अपने पहले काम से गुणात्मक रूप से भिन्न काम करना होता है। एक संवाददाता अपने आसपास की घटनाओं में से समाचार लायक़ घटनाओं को चुनकर उसे पाठक की दिलचस्पी के अनुरूप बनाता है। विशिष्ट घटना पर केन्द्रित करने की प्रतिभा इसका एक महत्त्वपूर्ण तत्त्व है।

सम्पादन के लिए इससे अलग दृष्टि और कौशल की ज़रूरत होती है। इसमें समग्रता से देखने की प्रतिभा के साथ समग्र को एक पैटर्न में रखने और उसमें न आ पानेवाले समाचारों को अलग कर सकने के लिए ज़रूरी दृष्टि और कौशल काम आते हैं। समग्रता के साथ देखने के लिए जिस तरह की मनोवृत्ति की ज़रूरत है और काट-छाँट करने के लिए जिस तरह कठोर और बेरहम दिल की ज़रूरत है, वे किसी सीमा तक विरोधाभासी हैं। फिर भी इन दोनों के संयोग से ही अच्छा सम्पादन सम्भव है। 

मूलत: पत्रकार कमल दीक्षित ने पत्रकारिता के शिक्षक के रूप में भी प्रतिष्ठा अर्जित की है। सम्पादन का उन्हें लम्बा अनुभव है। अपनी परिपक्व दृष्टि से उन्होंने समाचार सम्पादन के दुरूह कार्य को सरल करने के लिए बड़े ही सहज ढंग से प्रभावी गुर इस पुस्तक में बताए हैं। लेखक एवं पत्रकार महेश दर्पण ने ‘ऑन लाइन एडिटिंग’ की आवश्यकता को प्रभावशाली ढंग से रेखांकित किया है। इससे इस पुस्तक की उपादेयता और बढ़ी है।

विश्वास है कि सम्पादक बनने के सपने को मूर्त रूप देने में बहुत सारे लोगों के लिए यह पुस्तक पाथेय सिद्ध होगी।

 

More Information
Language Hindi
Binding Hard Back, Paper Back
Publication Year 1991
Edition Year 2022, Ed. 6th
Pages 143p
Translator Not Selected
Editor Ramsharan Joshi
Publisher Radhakrishna Prakashan
Dimensions 22 X 14 X 1.5
Write Your Own Review
You're reviewing:Samachar Sampadan
Your Rating

Author: Kamal Dikshit

कमल दीक्षित

कमल दीक्षित ने पत्रकार के रूप में हर मोर्चे पर कार्य किया। वे उप-सम्पादक, संवाददाता, फ़ीचर-पृष्ठ सम्पादक, समाचार सम्पादक, स्थानीय सम्पादक तथा प्रबन्ध सम्पादक के रूप में समाचार-पत्रों तथा समाचार एजेंसी में कार्य करते रहे। भोपाल के दैनिक ‘मध्यदेश’, ‘दैनिक जागरण’ से प्रारम्भ उनकी पत्रकार-यात्रा में ‘समाचार भारती’ (भोपाल, नागपुर, दिल्ली, चंडीगढ़), ‘दैनिक नवभारत’ (इन्दौर) तथा ‘राजस्थान पत्रिका’ (जयपुर) मुख्य पड़ाव रहे।

वे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पत्रकारिता संकाय में प्रोफ़ेसर के रूप में भी कार्यरत रहे।

निधन : 10 मार्च, 2021

Read More
Books by this Author
New Releases
Back to Top