Adrishya Jaal : Cyber Crime Ki Sachi Kahaniyan

As low as ₹157.50 Regular Price ₹175.00
You Save 10%
In stock
Only %1 left
SKU
Adrishya Jaal : Cyber Crime Ki Sachi Kahaniyan
- +

विश्व ने जैसे-जैसे ख़ुद को विकास के पथ पर बढ़ाया है, उसने नई-नई तकनीक और इंटरनेट के सहारे से कई कठिन काम को आसान करते हुए एक आभासी दुनिया को भी गढ़ा है। इसी के समानांतर एक साइबर क्राइम की दुनिया भी बन गई है, जहाँ लोगों के साथ अपराध होते हैं। आज जब डिजिटल ढंग से दुनिया में लगभग हर काम हो जाता है जिससे समय में बचत के साथ-साथ सहूलत भी होती है, ऐसे में इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ना लाज़मी है।

भारत के अंदर कोरोना काल में जब पूरा देश लॉकडाउन के कारण अपने-अपने घरों में बंद था, उस दौरान डिजिटल दुनिया लगातार काम कर रही थी, मोबाइल और लैपटॉप ने दुनिया को नए विकल्प दिए थे। लेकिन इसी क्रम में साइबर क्राइम भी बहुत तेजी से बढ़ा, साइबर अपराधियों ने कोरोना काल में लोगों के अधिक ऑनलाइन होने का फ़ायदा उठाया और उन्होंने लोगों की डिजिटल चीज़ों को लेकर कम जानकारियों से, तकनीकी चालाकियों से, लालच देकर, उनकी मजबूरी का फ़ायदा उठाकर और कभी कोविड के नाम पर डराकर उन्हें लूटा है।

यह किताब और इसकी कहानियाँ कोरोना काल में लोगों के साथ हुए साइबर क्राइम का एक दस्तावेज है जिसे आसान नरेशन, क्यूरोसिटी और थ्रिल के साथ पेश किया है। इन कहानियों का उद्देश्य केवल इन्हें कह देना मात्र नहीं है, बल्कि लोगों को उनके साथ हो सकने वाले साइबर क्राइम से पहचान कराना है। आज के इतने गतिशील युग में जब धोखाधड़ी मामूली बात हो चली है, यह किताब लोगों को ऐसे हिडन क्राइम्स से अवेयर कर रही है जो कभी भी, किसी भी समय आपकी मेहनत से जोड़ी गई पूँजी को आपसे छीन सकती है। भारत के अलग-अलग हिस्सों की ये कहानियाँ सिर्फ़ कहानियाँ नहीं सबक़ और सीख का पाठ है।

हम उम्मीद करते हैं इन कहानियों को पढ़कर आप साइबर क्राइम से बच सकेंगे और उन लोगों की भी मदद कर पाएँगे जो ऐसे हालात में जान ही नहीं पाते कि उनके साथ क्या हुआ और अब उन्हें क्या करना चाहिए।

More Information
Language Hindi
Format Paper Back
Publication Year 2021
Edition Year 2021, Ed. 1st
Pages 100p
Translator Not Selected
Editor Not Selected
Publisher Unbound Script
Dimensions 20 X 13 X 2
Write Your Own Review
You're reviewing:Adrishya Jaal : Cyber Crime Ki Sachi Kahaniyan
Your Rating

Author: Amit Dubey

अमित दुबे

एक जाने-माने साइबर क्राइम अन्वेषण विशेषज्ञ और लेखक अमित दुबे, भारतीय पुलिस और जाँच एजेंसियों के साथ संबद्ध हैं और उन्हें अपनी सेवाएँ देते हैं। वे आई.आई.टी. खड़गपुर से शिक्षा प्राप्त एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर हैं और सैमसंग, ST Ericsson, Qualcomm और Tech Mahindra में कार्यरत रहे हैं। CNN IBN ने वर्ष 2012 में एक डॉक्यूमेंट्री ‘साइबर वॉरफ़ेयर ऑफ़ इंडिया’ में उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ की तरह प्रस्तुत करते हुए उनके कुछ साइबर क्राइम मामलों को प्रस्तुत किया।

अमित की ‘Return of the Trojan Horse : Tales of Criminal Investigation’ साइबर क्राइम की सच्ची घटनाओं पर आधारित पहली ऐसी किताब थी, जो ख़ासी लोकप्रिय रही और एक प्रसिद्ध फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस उस पर एक वेब सीरीज़ बनाने की तैयारी में हैं। अमित Red FM चैनम पर ‘हिडन फ़ाइल्स’ नाम से एक रेडियो कार्यक्रम भी करते हैं, जिसमें वे सच्ची घटनाओं और अपने ख़ुद के अनुभवों पर आधारित साइबर क्राइम की रोचक कहानियाँ सुनाते हैं; यह कार्यक्रम हर हफ़्ते क़रीब दो करोड़ लोगों द्वारा सुना जाता है।

अमित एक यूट्यूबर भी हैं और ‘Dau Bakul’ नाम से बुंदेलखंडी भाषा में एक व्यंग्य कार्यक्रम भी करते हैं। वे नोएडा में अपनी धर्मपत्नी कुमुद (एक आई.आई.टी. खड़गपुर सहपाठी) और पुत्री आद्विका के साथ रहते हैं। अमित को उनके द्वविटर हैंडल @CyberDubey और फ़ेसबुक पेज fb.com/authoramitdubey पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More
Books by this Author
Back to Top