Bedi Samagra : Vols. 1-2

Edition: 2011
Language: Hindi
Publisher: Rajkamal Prakashan
As low as ₹360.00 Regular Price ₹400.00
10% Off
In stock
SKU
Bedi Samagra : Vols. 1-2
- +
Share:

मरी हुई कुतिया को सूँघकर आगे बढ़ जानेवाला कुत्ता बिम्ब है इसका कि ‘मर्दों की ज़ात एक जैसी होती है’, और यहीं से आगे बढ़ता है राजेंद्रसिंह बेदी का जगप्रसिद्ध उपन्यास ‘एक चादर मैली-सी’ जिसे पढ़कर कृश्णचन्दर ने लिखा था—“कमबख़्त, तुझे पता ही नहीं, तूने क्या लिख दिया है।’’ प्रेमचन्द की आदर्शवादी, यथार्थवाद की परम्परा को आगे बढ़ाने, उसे समृद्ध बनानेवाला यह उपन्यास, जिसे उर्दू के पाँच श्रेष्ठतम उपन्यासों में गिना जाता है, हमारे सामने पंजाब के देहाती जीवन का एक यथार्थ चित्र उसकी तमाम मुहब्बतों और नफ़रतों, उसकी गहराइयों और व्यापकताओं, उसकी पूरी-पूरी सुन्दरता और विभीषिका के साथ तह-दर-तह प्रस्तुत करता है और मन पर गहरी छाप छोड़ जाता है। यह अनायास ही नहीं कहा जाता कि बेदी ने और कुछ न लिखा होता तो भी यह उपन्यास उन्हें उर्दू साहित्‍य के इतिहास में जगह दिलाने के लिए काफ़ी था।

और यही परम्परा दिखाई देती है उनके एकमात्र नाटक-संग्रह ‘सात खेल’ में। कहने को ये रेडियो के लिए लिखे गए नाटक हैं जिनमें अन्यथा रचना-कौशल की तलाश करना व्यर्थ है, मगर इसी विधा में बेदी ने जो ऊँचाइयाँ छुई हैं, वे आप अपनी मिसाल हैं। मसलन नाटक आज कभी न आनेवाले कल या हमेशा के लिए बीत चुके कल के विपरीत, सही अर्थों में बराबर हमारे साथ रहनेवाले ‘आज’ का ही एक पहलू पेश करता है जिसे हर पीढ़ी अपने ढंग से भुगतती आई है। या नाटक ‘चाणक्य’ को लें जो इतिहास नहीं है बल्कि कल के आईने में आज की छवि दिखाने का प्रयास है। और ‘नक़्ले-मकानी’ वह नाटक है जिसकी कथा अपने विस्तृत रूप में फ़िल्म ‘दस्तक’ का आधार बनी थी, एक सीधे-सादे, निम्न-मध्यवर्गीय परिवार की त्रासदी को उसकी तमाम गहराइयों के साथ पेश करते हुए। उर्दू के नाटक-साहित्य में ‘सात खेल’ को एक अहम मुकाम यूँ ही नहीं दिया जाता रहा है।

प्रस्तुत खंड में बेदी की फुटकर रचनाओं का संग्रह ‘मुक्तिबोध’ और पहला कहानी-संग्रह ‘दान-ओ-दाम’ भी शामिल हैं। जहाँ ‘दान-ओ-दाम’ बेदी के आरम्भिक साहित्यिक प्रयासों के दर्शन कराता है जिनमें ‘गर्म कोट’ जैसी उत्तम कथाकृति भी शामिल है, वहीं ‘मुक्तिबोध’ को बेदी की पूरी कथा-यात्रा का आख़िरी पड़ाव भी कह सकते हैं और उसका उत्कर्ष भी, जहाँ लेखक की कला अपनी पूरी रंगारंगी के साथ सामने आती है और ‘मुक्तिबोध’ जैसी कहानी के साथ मन को सराबोर कर जाती है।

 

More Information
Language Hindi
Binding Hard Back, Paper Back
Translator Not Selected
Editor Not Selected
Publication Year 1995
Edition Year 2011
Pages 993p
Publisher Rajkamal Prakashan
Dimensions 21.5 X 13.5 X 7
Write Your Own Review
You're reviewing:Bedi Samagra : Vols. 1-2
Your Rating
Rajendra Singh Bedi

Author: Rajendra Singh Bedi

राजेंद्रसिंह बेदी

जन्म : 1 सितम्बर, 1915 को लाहौर में। मातृभाषा पंजाबी, लेकिन समूचा लेखन प्राय: उर्दू में।

प्रगतिशील उर्दू कथा-साहित्य में एक बड़े कथाकार के रूप में समादृत। प्रारम्भिक जीवन में डाक-तार विभाग में क्लर्क रहे और फिर 1958 में ऑल इंडिया रेडियो, जम्मू के डायरेक्टर भी। इसके बाद स्वतंत्र रूप से साहित्य-सृजन और फ़िल्म-लेखन। ‘गरम कोट’ नामक कहानी पर स्वयं एक कला फ़िल्म का निर्माण किया। 1962 में महत्त्वपूर्ण उपन्यास ‘एक चादर मैली-सी’ का प्रकाशन और 1965 में इसी उपन्यास के लिए ‘साहित्य अकादेमी पुरस्कार’ से सम्मानित। इसके अलावा ‘मोदी ग़ालिब पुरस्कार’, ‘पद्मश्री सम्मान’ आदि से सम्मानित।

प्रमुख प्रकाशित कृतियाँ : ‘एक चादर मैली-सी’ : 1962 (उपन्यास), ‘दाना-ओ-दाम’ : 1938, ‘गरहन’ : 1941, ‘अपने दु:ख मुझे दे दो’ : 1965, ‘हाथ हमारे क़लम हुए’ : 1974 (कहानी-संग्रह), ‘बेजान चीज़ें’, ‘सात खेल’ : 1981 (नाटक)।

निधन : 11 नवम्बर, 1984

Read More
Books by this Author
New Releases
Back to Top