Natakkar Jaishankar Prasad-Hard Cover

ISBN: 9788171193134
Edition: 2023, Ed. 5th
Language: Hindi
Publisher: Radhakrishna Prakashan
Special Price ₹1,355.75 Regular Price ₹1,595.00
15% Off
Out of stock
SKU
9788171193134
Share:

हिन्दी प्रदेश में पारसी थिएटर की निर्वाध सफलता ने हिन्दी नाटककार की सोच को अवरुद्ध और दृष्टिकोण को प्रतिक्रियामूलक बना दिया। ‘भ्रष्ट’ पारसी थिएटर की बढ़ती प्रतिष्ठा से सतर्क रहने के लिए ही प्रसाद ने इस स्थापना पर बल दिया कि नाटक रंगमंच के लिए न लिखे जाएँ बल्कि रंगमंच नाटक के अनुरूप हो। उस युग की पत्र-पत्रिकाओं में बड़े पैमाने पर यह प्रचारित किया गया कि चूंकि प्रसाद का रंगमंच से वास्ता नहीं रहा, इसलिए वे ऐसी राय रखते हैं। इधर, विश्वविद्यालयों में उन्हें पर्याप्त मान्यता मिलने लगी, दूसरे शब्दों में, उनके नाटक पाठ-स्तर के लायक हैं, उनकी दृश्य संभावनाएँ अप्रासंगिक हैं। रंगमंच के कला-संस्कारों से वंचित उस युग के मूर्धन्य आलोचक प्रसाद के नाटकों के साहित्य-पक्ष का जैसा सूक्ष्म विश्लेषण कर सके, वैसे रंगमंच के प्रश्न पर न वे इतने व्यग्र लगे और न समर्थ। दरअसल प्रसाद कलासंपन्न रंगमंच के विकास में नाटक और नाटककार की अग्रणी भूमिका स्थापित करना चाहते थे। यह तो उनके साथ बड़ा अन्याय होगा अगर यह मान लिया जाए कि नाटक के प्रदर्शन के लिए वे रंगमंच की महत्ता ही नहीं समझते थे। उन दिनों काशी हिन्दी रंगमंच का केंद्र बन गई थी। पारसी थिएटर की असलियत उनसे कैसे छिपी रह सकती है जिसे वे किशोरावस्था से लगातार देख-समझ रहे थे। डी.एल. राय का दौर आया, प्रसाद इस तरफ झुके ही नहीं, अनुप्राणित भी हुए। इसी बीच वे भारतेंदु नाटक मंडली के सदस्य बने। रत्नाकर रसिक मंडल द्वारा ‘चंद्रगुप्त’ के मंचन को उन्होंने पूरी अंतर्निष्ठा से लिया। नया आलेख तैयार किया, रिहर्सल में सक्रिय भाग लिया और इसी दबाव में कॉमिक कथा लिख डाली।

More Information
Language Hindi
Binding Hard Back
Publication Year 1997
Edition Year 2023, Ed. 5th
Pages 572p
Price ₹1,595.00
Translator Not Selected
Editor Not Selected
Publisher Radhakrishna Prakashan
Dimensions 22 X 14 X 2.5
Write Your Own Review
You're reviewing:Natakkar Jaishankar Prasad-Hard Cover
Your Rating

Author: Satyendra Kumar Taneja

सत्येन्द्र कुमार तनेजा

नाट्य-समीक्षक एवं रंग-अध्येता

रचनाएँ : ‘हिन्दी नाटक : पुनर्मूल्यांकन’, ‘नाटककार भारतेन्दु की रंग-परिकल्पना’, ‘प्रसाद का नाट्य-कर्म’, ‘नाटककार जयशंकर प्रसाद’

संपादन : ‘कथा हीर-रांझनि की’, ‘नवरंग (एकांकी संग्रह)’, ‘अभिनय विशेषांक’ ‘दीर्घा’।

अग्रणी पत्र-पत्रिकाओं में हिन्दी नाटक एवं रंगमंच पर शोधपरक लेखन।

संगीत नाटक अकादमी, साहित्य कला परिषद, हिन्दी अकादमी की गतिविधियों से सम्बद्ध।

पुरस्कार : ‘नाटककार भारतेन्दु की रंग परिकल्पना’ पर मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार का ‘भारतेन्दु पुरस्कार’; ‘प्रसाद का नाट्य-कर्म’ पर हिन्दी अकादमी दिल्ली का ‘साहित्यिक-कृति पुरस्कार’;  हिन्दी अकादमी, दिल्ली द्वारा वर्ष 2001-02 का ‘साहित्यकार सम्मान’।

सम्प्रति : सेवा-निवृत्त रीडर, हंसराज कॉलेज, दि.वि. दिल्ली।

पता : पॉकेट-ई/122, मयूर विहार, फेज़-प्प्, दिल्ली-110091

Read More
Books by this Author
New Releases
Back to Top