Bharatvarsh Mein Jatibhed

Edition: 2019, Ed. 1st
Language: Hindi
Publisher: Lokbharti Prakashan - Sahitya Bhawan
15% Off
Out of stock
SKU
Bharatvarsh Mein Jatibhed

भारतवर्ष में सबसे ऊँची जाति ब्राह्मण है। ब्राह्मणों में ऊँच-नीच के असंख्य भेद हैं। प्रदेश-गत भेद भी गिनकर ख़तम नहीं किए जा सकते। इसलिए यह कहना असम्भव है कि ब्राह्मणों की कौन श्रेणी सबसे ऊँची है। दक्षिण भारत में स्पर्श-विचार और भी प्रबल है। वहाँ जिनके स्पर्श से ब्राह्मण लोग अपवित्र नहीं होते और जिनका जल ग्रहणीय होता है, वे ही अच्छी जातियाँ हैं। नीच जाति का छुआ जल ग्रहण करने योग्य नहीं होता। जिनके छूने से मिट्टी के बर्तन भी अपवित्र हो जाते हैं, वे और भी नीच हैं। उनके भी नीचे वे हैं जिनके छूने से धातु के पात्र भी अपवित्र हो जाते हैं। इनके भी नीचे वे जातियाँ हैं, जो यदि मन्दिर के प्रांगण में प्रवेश करें तो मन्दिर अपवित्र हो जाता है। कुछ ऐसी भी जातियाँ हैं जिनके किसी ग्राम या नगर में प्रवेश करने पर समूचा गाँव-का-गाँव अशुद्ध हो जाता है।

आजकल इस छूआछूत के विषय में नाना स्थानों में लोक-मत हिल चुका है। जो लोग सौभाग्यवश ऊँची जाति में उत्पन्न हुए हैं, वे प्राय: इतना विचार पसन्द नहीं करते, और जो लोग दुर्भाग्यवश तथाकथित नीची जातियों में जन्मे हैं, वे अब अपने को एकदम हीन और पतित मानने को तैयार नहीं है, किन्तु नीची जातियों में अपने से नीच जातियों को दबाकर रखने का प्रयास प्राय: ही दिखाई दे जाता है।

स्वामी दयानन्द का कहना है कि ‘‘भारतवर्ष में असंख्य जातिभेद के स्थान पर केवल चार वर्ण रहें। ये चार वर्ण भी गुण-कर्म के द्वारा निश्चित हों, जनम से नहीं। वेद के अधिकार से कोई भी वर्ण वंचित न हो।’’

महात्मा गाँधी अस्पृश्यता के विरोधी हैं, किन्तु वर्णाश्रम व्यवस्था के विरोधी नहीं हैं। वर्णाश्रम मनुष्य के स्वभाव में निहित है, हिन्दू-धर्म ने उसे ही वैज्ञानिक रूप में प्रतिष्ठित किया है। जन्म से वर्ण निर्णीत होता है, इच्छा करके कोई इसे बदल नहीं सकता।

More Information
Language Hindi
Binding Hard Back
Publication Year 2019
Edition Year 2019, Ed. 1st
Pages 176p
Translator Not Selected
Editor Hazariprasad Dwivedi
Publisher Lokbharti Prakashan - Sahitya Bhawan
Dimensions 22 X 14 X 1.5
Write Your Own Review
You're reviewing:Bharatvarsh Mein Jatibhed
Your Rating
Kshitimohan Sen Shastri

Author: Kshitimohan Sen Shastri

आचार्य क्षितिमोहन सेन शास्त्री

आपका जन्‍म 2 दिसम्बर,1880 को हुआ। मध्‍यकालीन सन्‍त साहित्‍य के मर्मज्ञ समीक्षकों में आपका अग्रणी स्‍थान है। आपकी गिनती अपने समय के प्रमुख संस्‍कृत विद्वानों में की जाती है। आप विश्वभारती विश्‍वविद्यालय में संस्कृत विभाग के उपाचार्य थे। आपकी प्रमुख कृतियाँ हैं—‘कबीर’, ‘भारतीय मध्ययुगीन साधना धारा’, ‘भारतीय संस्कृति’, ‘युगगुरु राममोहन’, ‘जातिभेद’, ‘हिन्दू संस्कृति स्वरूप’, ‘भारतीय हिन्दू मुसलमान एकता साधना’, ‘प्राचीन भारतीय नारी’, ‘साधक और साधना’ आदि।

निधन : 12 मार्च, 1960

Read More
Books by this Author
New Releases
Back to Top