Author

Girish Kashid

0 Books

डॉ. गिरीश काशिद

मराठी और हिन्दी के सुपरिचित लेखक-अनुवादक गिरीश काशिद का जन्म 10 अप्रैल, 1973 को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के कुसलम्ब में हुआ।

उनकी प्रकाशित कृतियों में कथाकार संजीव’, ‘दलित साहित्य : प्रकृति और सन्दर्भऔर हिन्दी महिला आत्मकथाप्रमुख हैं। उन्होंने साहित्य, संस्कृति और भूमंडलीकरण’ (भालचन्द्र नेमाड़े) और आषाढ़स्य प्रथम दिने’ (नारायण सुमन्त) समेत कई चर्चित कृतियों का अनुवाद भी किया है।

वे पंजाबराव देशमुख राष्ट्रीय शिक्षक परिषद के महात्मा जोतीराव फुले गुणवन्त शिक्षक पुरस्कारऔर महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा के हिन्दी सेवी सम्मानसे सम्मानित हैं।

सम्प्रति वे श्रीमान भाऊसाहेब झाडबुके महाविद्यालय, बार्शी (सोलापुर) के हिन्दी विभाग में प्राध्यापक हैं।

All Girish Kashid Books
Back to Top