Facebook Pixel
Author
Vratya Basu

Vratya Basu

3 Books

व्रात्य बसु

साहित्य अकादेमी पुरस्कार, 2021 से पुरस्कृत बांग्ला लेखक व्रात्य बसु का जन्म 25 सितम्बर, 1969 को कोलकाता में हुआ। वे अध्यापक, नाट्य निर्देशक, अभिनेता, फिल्म निर्देशक, नाटककार, उपन्यासकार, कवि, निबंधकार, अनुवादक, गीतकार और सम्पादक हैं। वे ‘व्रात्यजन’ नाट्य-आन्दोलन के कर्णधार भी हैं। उनके द्वारा निर्देशित फिल्में हैं रास्ता (2003), तीस्ता (2005), तारा (2010), डिक्शनरी (2021), हुब्बा (निर्माणाधीन)।
उन्हें ए.बी.पी. आनंद के ‘सेरा बंगाली सम्मान, 2019’, बांग्ला नाटक के क्षेत्र में मिलने वाले सर्वश्रेष्ठ सम्मान ‘दीनबंधु मित्र सम्मान’, बांग्ला साहित्य में योगदान के लिए ‘गजेंद्र कुमार मित्र-सुमथनाथ घोष सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। डिक्शनरी फिल्म के लिए उन्हें ‘गौतम बुद्ध’ सम्मान प्राप्त हुआ है।
वर्तमान में वे पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री हैं।

Back to Top