Author
Reetika Khera

Reetika Khera

0 Books

रीतिका खेड़ा

रीतिका खेड़ा आई.आई.एम., अहमदाबाद में इकॉनॉमिक्स और पब्लिक सिस्टम ग्रुप की सहायक प्रोफ़ेसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ़ इकॉनॉमिक्स से पीएच.डी. की है और वे सात वर्षों तक आई.आई.टी., दिल्ली में अध्यापन कर चुकी हैं जिसके बाद इन्होंने बतौर सहायक प्रोफ़ेसर आई.आई.एम., अहमदाबाद में अध्यापन प्रारम्भ किया। रीतिका के शोधकार्य ने भारत की अनेक सरकारी नीतियों के इर्द-गिर्द सार्थक बहस को जन्म दिया। इनके लेख लम्बे समय से अनेक विधाओं में छपते रहे हैं और ये भारत में सरकारी नीतियों को लोगों के बीच बातचीत का हिस्सा बनाने में लगातार कार्यरत हैं।

 

All Reetika Khera Books
Not found
Back to Top