Author

Ramsingh Thakur

1 Books

रामसिंह ठाकुर

जन्म : 03 जुलाई, 1932, जगदलपुर (बस्तर-छत्तीसगढ़)।

शिक्षा : मैट्रिक

बहुमुखी प्रतिभा के धनी किन्तु मूलत: चित्रकार एवं छायाकार। कवि, लेखक एवं हल्बी के व्याकरणाचार्य पिता स्व. पूरनसिंह ठाकुर के सान्निध्य में साहित्य-सृजन की ओर प्रवृत्त। हल्बी में साहित्य-सृजन को प्राथमिकता। हल्बी साहित्य की सभी विधाओं में लेखन। विशेषत: गीत-रचना में सिद्धहस्त। बस्तर की आदिवासी एवं लोक-संस्कृति पर हल्बी में प्रचुर लेखन-प्रकाशन। हल्बी-व्याकरण के रचयिता, जिसका प्रकाशन किस्तों में जगदलपुर (बस्तर-छत्तीसगढ़) से प्रकाशित होनेवाले समाचार-पत्र ‘दंडकारण्य समाचार’ में हुआ। गोस्वामी तुलसीदास कृत ‘श्रीरामचरितमानस’ का हल्बी अनुवाद (रामचरितमानस चतुश्शताब्दी समारोह समिति, भोपाल से प्रकाशित)। इसकी संगीतमय प्रस्तुति आकाशवाणी के जगदलपुर केन्द्र से वर्षों तक होती रही। अनेक आंचलिक एवं प्रान्तीय सम्मानों से विभूषित।

Back to Top