Author
Prakash Thapliyal

Prakash Thapliyal

2 Books

प्रकाश थपलियाल                           

जन्म : 23 सितम्बर, 1956 को उत्तराखंड में आदिबदरी के पास थापली गाँव में।

शिक्षा : आठवीं तक शिक्षा गाँव में; माध्यमिक शिक्षा दिल्ली में। स्नातक परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की। बाद में उन्होंने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त कर इसी विषय में डॉक्टरेट की।

प्रकाश थपलियाल पेशे से पत्रकार हैं और गत ढाई दशक से इस पेशे से जुड़े हैं। हिन्दी साहित्य में भी उनका योगदान विशिष्ट है। उन्होंने सुप्रसिद्ध ‘हिमालयन गजेटियर’ ग्रन्थ-शृंखला का अनुवाद किया है। जिम कार्बेट की ‘मैन ईटिंग लेपर्ड ऑफ़ रुद्रप्रयाग’ के हिन्दी अनुवाद का श्रेय भी उन्हें है। इनके अलावा भी अनेक पुस्तकों का उन्होंने अनुवाद और सम्पादन किया है। उनकी कहानियाँ और व्यंग्य प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं।

प्रमुख कृतियाँ : ‘पहाड़ की पगडंडियाँ’, ‘कविता का गणित’ आदि।

Back to Top