Author
Nand Chaturvedi

Nand Chaturvedi

7 Books

नंद चतुर्वेदी

नंद चतुर्वेदी का जन्म 21 अप्रैल, 1923 को रावजी का पीपत्या (पहले राजस्थान अब मध्य प्रदेश में) में हुआ था। उन्होंने एम.ए. (हिन्दी), बी.टी. किया। 1950 से 1955 तक गोविन्दराम सेकसरिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में और 1956 से 1981 तक विद्याभवन रूरल इंस्टीट्यूट में हिन्दी के प्राध्यापक रहे। ब्रजभाषा में कविता लिखना प्रारम्भ किया। राष्ट्र की स्वाधीनता और सामाजिक-आर्थिक ग़ैर-बराबरी को रेखांकित करते हुए घनाक्षरी, सवैया, पद, दोहा पदों में रचनाएँ। हिन्दी (खड़ी बोली) में चतुष्पदियों, गीत, अतुकान्त-आधुनिक कविताओं का सृजन किया।

उनकी प्रकाशित कृतियाँ हैं—‘आशा बलवती है राजन्’, ‘गा हमारी ज़िन्दगी कुछ गा’, ‘उत्सव का निर्मम समय’, ‘जहाँ उजाले की एक रेखा खींची है’, ‘यह समय मामूली नहीं’, ‘ईमानदार दुनिया के लिए’, ‘वे सोए तो नहीं होंगे’ (कविता-संग्रह); ‘शब्द संसार की यायावरी’, ‘यह हमारा समय’, ‘अतीत राग’ (गद्य)। ‘सप्तकिरण’, ‘राजस्थान के कवि’ (भाग 1), ‘इस बार’ (अध्यापकों का कविता-संग्रह), ‘जयहिन्द’ (समाजवादी साप्ताहिक) से लेकर ‘जनमन’, ‘जन-शिक्षण’, ‘मधुमती’ तथा चिन्तन-प्रधान साहित्यिक पत्रिका ‘बिन्दु’ का सम्पादन किया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च कक्षाओं के लिए कहानी तथा गद्य की अन्य विधाओं का संग्रह-सम्पादन किया। राजस्थान साहित्य अकादेमी के लिए प्रान्त के प्रख्यात रचनाकारों पर ‘मोनोग्राफ़’ लेखन।

उन्हें ‘मीराँ पुरस्कार’, ‘बिहारी पुरस्कार’, ‘लोकमंगल पुरस्कार’, ‘अखिल भारतीय आकाशवाणी सम्मान’ (श्रेष्ठ वार्ताकार) आदि से सम्मानित किया गया।

25 दिसम्बर, 2014 को उनका निधन हुआ।

Back to Top