Author

Hemangini A. Ranade

2 Books

हेमांगिनी अ. रानडे

 

जन्म : गुजरात के एक मुस्लिम परिवार में। शिक्षा-दीक्षा मुम्बई तथा इन्दौर में। आगरा विश्वविद्यालय से स्नातक। संगीतज्ञ डॉ. अशोक दा रानडे से सन् 1967 में विवाह। कॉलेज जीवन से ही आकाशवाणी से संलग्न। पहले इन्दौर, तत्पश्चात् आकाशवाणी मुम्बई में। आकाशवाणी में नाट्य-स्वर के रूप में कार्य। महिलाओं तथा बालकों के हिन्‍दी कार्यक्रमों का संचालन तथा प्रस्तुतिकरण।

हिन्‍दी, गुजराती, अंग्रेज़ी कार्यक्रमों में सहयोग। कई रेडियो-नाटकों का निर्देशन, लेखन और प्रस्तुतिकरण एवं उनमें अभिनय। कई नाटकों, वार्ताओं, कथाओं, रूपकों आदि का लेखन तथा अन्य भाषाओं की रचनाओं का हिन्‍दी में अनुवाद। सन् 1992 में सेवानिवृत्त।

‘सारिका’, ‘धर्मयुग’, ‘नवभारत टाइम्स’ (मुम्बई), ‘सबरंग’, ‘आजकल’ आदि पत्रिकाओं में कहानियों का प्रकाशन। ‘धर्मयुग’ में नारी-समस्याओं पर लेखन। ‘नवनीत समर्पण’ में गुजराती भाषा में कथा-कहानियाँ प्रकाशित। बच्‍चों के लिए एन.बी.टी. के पाठक-मंच में कहानी-लेखन। एन.ए.बी. द्वारा ‘बोलती पुस्तकें’ में दृष्टिहीनों के लिए विभिन्न भाषाओं की नियमित वाचिका।

पहला उपन्यास ‘अनुभव’ राजकमल से सन् 1996 में प्रकाशित।

Back to Top