Facebook Pixel
Author

Harprasad Das

2 Books

हरप्रसाद दास

जन्‍म : 15 जनवरी, 1946

हरप्रसाद दास निर्विवाद रूप से ओड़िया की समकालीन कविता के अप्रतिम और अद्वितीय रचनाकार हैं।

सन् 1946 में जन्मे हरप्रसाद दास ने बाईस वर्ष की उम्र में भारतीय प्रशासन सेवा में प्रवेश किया था। वे संयुक्त राष्ट्र संघ से सम्बद्ध रहे तथा उसके अन्तर्गत यूरोप, अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अरब देश तथा पूर्वी देशों के विभिन्न सार्वजनिक महत्त्व के कार्यों में योगदान दिया। वे केन्द्र के सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल के मेम्बर रहे तथा वहाँ से ओडि‍शा स्टेट ट्रिब्यूनल के उप-सभापति होकर गए। वे इनफ़ि‍निटी एजूकेशन फ़ाउंडेशन के प्रेसिडेंट हैं।

साठ के दशक में लिखना शुरू किया। कविता, कहानी और आलोचनात्मक चिन्तन की कई पुस्तकें प्रकाशित, जि‍नमें से ‘वंश’, ‘देश’, ‘अपार्थिव’, ‘प्रेम कविता’, ‘प्रार्थना के लिए ज़रूरी शब्द’ और ‘गर्भ-गृह’ हिन्दी में भी प्रकाशित हैं। ‘गर्भ-गृह’ पर ‘साहित्य अकादेमी का पुरस्कार’ प्राप्त हुआ। ‘गंगाधर मेहेर राष्ट्रीय कविता पुरस्कार’ के अतिरिक्त ‘वंश’ कविता-संग्रह पर भारतीय ज्ञानपीठ का ‘मूर्तिदेवी पुरस्कार’ प्राप्त हुआ।

Back to Top