Back to Top
C. S. Mishra
0 Books
सी.एस. मिश्र
रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक एवं मध्य प्रदेश वित्त आयोग के सदस्य रहे। एक प्रख्यात शिक्षाविद्, विद्वान और प्रभावशाली वक्ता ख्यात। उन्होंने उच्च स्तर पर सफल लोगों के व्यक्तित्व और विचार का गहरा अध्ययन भी किया। उनका दृढ़ विश्वास था—कोई भी आदमी अगर ठान ले कि उसे यह काम करना है, तो वह करके रहेगा। अपने व्याख्यानों में वे कार्य निष्पादन क्षमता के विकास हेतु श्रोताओं को चरणबद्ध ढंग से अभिप्रेरित करते थे। व्यक्तित्व विकास के नए आयामों की तलाश में डॉ. मिश्र की भूमिका उल्लेखनीय है।
निधन : 25 नवम्बर, 2020
All C. S. Mishra Books