Basu Chatterjee
2 Books
बासु चटर्जी
अजमेर (राजस्थान) में 10 जनवरी, 1930 को जन्मे बासु चटर्जी को मध्यवर्गीय जीवन पर आधारित उनकी यादगार फ़िल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी सर्वोत्कृष्ट फ़िल्मों में 'रजनीगंधा' (1974) के अलावा 'सारा आकाश', ‘स्वामी’, 'दिल्लगी', 'चितचोर', 'छोटी सी बात', 'खट्टा-मीठा', 'एक रुका हुआ फ़ैसला', ‘बातों-बातों में’, ‘कमला की मौत’, ‘चमेली की शादी’ और टी.वी. धारावाहिकों में 'कक्काजी कहिन' और 'ब्योमकेश बख्शी' आदि शामिल हैं।
उन्हें ‘स्वामी’ (फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार); ‘सारा आकाश’, ‘छोटी-सी बात’, ‘कमला की मौत’ (फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ पटकथा पुरस्कार); ‘रजनीगंधा’, ‘जीना यहाँ’ (सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के लिए फ़िल्मफ़ेयर क्रिटिक्स पुरस्कार); ‘दुर्गा’ (परिवार कल्याण पर सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार) आदि फ़िल्मों के लिए सम्मानित किया गया। वे 2007 में ‘आइफ़ा लाइफ़टाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किए गए।
निधन : 4 जून, 2020