Author
Ashtbhuja Shukla

Ashtbhuja Shukla

4 Books

अष्टभुजा शुक्ल

अष्टभुजा शुक्ल का जन्म 8 अक्टूबर, 1954 में दीक्षापार गाँव, बस्ती, उत्तर प्रदेश में हुआ। वे हिन्दी के महत्त्वपूर्ण कवियों में शामिल हैं। लम्बे समय तक अध्यापन से जुड़े रहे हैं। उनकी प्रमुख कृतियाँ हैं—‘पद-कुपद’, ‘चैत के बादल’, ‘दुःस्वप्न भी आते हैं’, ‘इसी हवा में अपनी भी दो चार साँस है’ और ‘रस की लाठी’ (कविता-संग्रह); ‘मिठउवा’ (ललित निबन्ध-संग्रह)।
उन्हें ‘परिवेश सम्मान’, ‘केदार सम्मान’ और ‘श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।

Back to Top