Yaikam Mohmmad Bashir
1 Books
वइकम मुहम्मद बशीर
मलयालम के प्रसिद्ध लेखक वाइकम मुहम्मद बशीर का जन्म 21 जनवरी, 1908 को, वाइकम, केरल में हुआ। उन्होंने पहले मलयालम, फिर अंग्रेज़ी माध्यम के स्कूल से अपनी शिक्षा की शुरुआत की। वे जब स्कूल में थे तभी महात्मा गांधी के प्रभाव में आ गए और स्वदेशी आदर्शों से प्रेरित होकर उन्होंने खद्दर पहनना शुरू कर दिया। एक दिन उन्होंने विद्यालय छोड़ दिया और पूरी तरह से स्वतंत्रता आन्दोलन में शामिल हो गए।
साहित्य में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए बशीर जी को 'साहित्य अकादेमी फ़ेलोशिप', 'केरल साहित्य अकादमी फ़ेलोशिप', 'केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार', 'पद्मश्री', 'केरल स्टेट फ़िल्म पुरस्कार' आदि से सम्मानित किया गया। ‘अनर्थ निमिष’, ‘जन्मदिन’, ‘मूर्खों का स्वर्ग’, ‘मेरे दादा का हाथी’ आदि उनकी प्रमुख कृतियाँ हैं।
उनका निधन 5 जुलाई, 1994 को कोज़ीकोड, केरल में हुआ।