V.K. Singh
3 Books
वी.के. सिंह
जन्म : 15 मई 1950, वाराणसी (उत्तर प्रदेश)।
शिक्षा : स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र, एल.एल.बी.।
1971 से भारतीय जीवन बीमा निगम में सेवा प्रारम्भ। मई 2010 में प्रबन्धक (ग्रा.सं./केन्द्रीय जनसूचना अधिकारी) पद से सेवानिवृत्त। प्रारम्भ से ही ट्रेड यूनियन आन्दोलन और मार्क्सवादी-लेनिनवादी विचारधारा से जुड़ाव। समय के साथ-साथ विचारधारा ने जीवन-मूल्यों और विश्वदृष्टि को परिपक्व किया। उद्योग के ट्रेड यूनियन नेतृत्व में विभिन्न भूमिकाओं के निर्वहन के साथ ज़िला श्रमिक समन्वय समितियों के गठन और युवा व किसान आन्दोलनों में निरन्तर सक्रियता। निगम की प्रथम श्रेणी अधिकारी फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय सांगठनिक सचिव और राष्ट्रीय मुखपत्र 'आवर वॉयस’ का सम्पादन। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में सांस्कृतिक-राजनीतिक सरोकारों पर लेखन के अतिरिक्त कविता, अनुवाद, नाट्य-रूपान्तरों और नुक्कड़ नाटकों का लेखन और मंचन। वाराणसी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के संघर्षरत युवा कलाकारों को लेकर साझा जीवन और सृजन का प्रयोगधर्मी प्रयास 'कला कम्यून’ जिसके अन्तर्गत लगभग 20 युवा चित्रकार, मूर्तिकार और संगीतकार छात्र एक छत के नीचे अपनी कला सर्जना और वैचारिक प्रतिबद्धता को साझा करते हुए सृजनरत रहे और अपनी सर्जना को जन-जीवन के निकट लाने के लिए बतौर काशी के अस्सी घाट पर प्रत्येक वर्ष विभिन्न कला विधाओं का तीन दिवसीय कला महोत्सव 'उम्मीदें’ मनाते रहे।
सेवानिवृत्ति के बाद नये मनुष्य और उसके जीवन मूल्यों की सर्जना के लिए नवउदारवादी, साम्राज्यवादी विश्वदृष्टि को चुनौती देनेवाले क्रान्तिकारी महानायकों के व्यक्तित्व और कृतित्व को हिन्दीभाषी पाठकों के लिए उपलब्ध कराने का संकल्प। लेखन के साथ सम्प्रति समाज और स्त्री-विमर्श को जानने और समझने के प्रयास में 'इग्नू’ से जेंडर और विकास स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत।