Facebook Pixel
Author
Tarushikha Surjan

Tarushikha Surjan

0 Books

तरुशिखा सुरजन

देशबन्धु समूह के वेब एवं नया मीडिया की सम्पादक हैं। मॉस्को (रूस) से टेलीकाम इंजीनियरिंग में एम.टेक की डिग्री हासिल करने के बाद वे भारत लौट आईं और देशबन्धु प्रकाशन विभाग से सम्बद्ध रहीं। इस दौरान कई महत्त्वपूर्ण सन्दर्भ-ग्रन्थों का उन्होंने सम्पादन किया, जिनमें प्रमुख हैं : ‘छत्तीसगढ़ के तीर्थ एवं पर्यटन स्थल’, ‘सन्दर्भ छत्तीसगढ़’, ‘छत्तीसगढ़ : ब्यूटीफुल एंड बाउंटीफुल’ (अंग्रेज़ी में), ‘महिला सन्दर्भ’, ‘रचना बिरादरी’ आदि।

तरुशिखा ने राष्ट्रीय जन-वकालत अध्ययन केन्द्र (एनकास), पुणे के लिए ‘सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया’ नामक पुस्तक लिखी। इसके अतिरिक्त वे भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटैक) तथा छत्तीसगढ़ की जल बिरादरी जैसी संस्थाओं से भी जुड़ी रहीं। इंटैक के लिए उन्होंने रायपुर, छत्तीसगढ़ व देव बलौदा पर सन्दर्भ-सामग्री तैयार की। साथ ही इंटैक व जल बिरादरी के जर्नल्स का सम्पादन भी किया।

All Tarushikha Surjan Books
Not found
Back to Top