Syeda Khursheed Alam
1 Books
सय्यदा खुर्शीद आलम
स्व. सय्यदा खुर्शीद जी का जन्म 1927 में हुआ था, उनके पिता जाकिर हुसैन की वो बड़ी बेटी थी. उनकी शुरूआती पढाई सरकारी विद्यालय में हुई और अट्ठारह कि उम्र में उनकी शादी खुर्शीद आलम खान से हुई. उनकी जिंदगी कि शुरुआत गृहणी और माँ बनने से हुई लेकिन घर के कामों को जिम्मेदारी पूर्ण निभाते हुए उन्होंने अपनी पढाई जारी रखी और अलीगढ़ विश्वविद्यालय से B.A. कि डिग्री हासिल की.
सय्यदा खुर्शीद जी दयालु एवं मददगार व्यक्तित्व की थीं, मिस. इंदिरा गाँधी कि चाह थी कि वे राजनीति में वृत्त बनाये मगर सय्यदा खुर्शीद जी ने खुद के बेटे और पति सलमान खुर्शीद को उनके राजनीतिक वृत्त में मदद करने का निर्णय लिया. उन्होंने उनके चुनाव क्षेत्र फरुखाबाद में उनके लिए काम किया. वह कांग्रेस पार्टी के लिए काम करती रहीं, जब उन्होंने नई दिल्ली संसद के लिए चुनाव लड़ा तभी उनकी किताब ‘जाकिर साहिब कि कहानी उनकी बेटी कि जुबानी’ एक जीवनी प्रकाशित हुई.
सय्यदा खुर्शीद जी का देहावसांत 2015 में हुआ.