Back to Top
Sushil Kalra
1 Books
सुशील कालरा
सुशील कालरा का जन्म 13 जून, 1940 को गुजराँवाला (पाकिस्तान) में हुआ था। 1966 में उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स से कला का डिप्लोमा लिया और एक बहुचर्चित एडवरटाइजिंग एजेंसी में कार्यरत हुए। हालात का यह मज़ाक़ उनसे ज़्यादा बर्दाश्त न हो पाया और उन्होंने ख़ुद हास्य कला की दुनिया में प्रवेश किया, ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ के व्यंग्य चित्रकार के रूप में। यहाँ से उनका ‘दिस दिल्ली’ नाम का पहला कार्टून-संग्रह प्रकाशित हुआ। सुशील जी की पहली बहुचर्चित लेखनी ‘निक्का निमाणा’ 1984 में प्रकाशित हुई और बाद में पंजाबी और अंग्रेज़ी संस्करण भी प्रकाशित हुए। एक सम्मानित लेखक, व्यस्त कलाकार और लोकप्रिय व्यंग्य चित्रकार, यह उनकी आत्मकथा है। निधन : 18 दिसम्बर, 2013
All Sushil Kalra Books