Author

Suresh Kaushik

1 Books

सुरेश कौशिक

जन्म : 26 मार्च, 1955; दिल्ली।

हिन्‍दी दैनिक ‘जनसत्‍ता’ के खेल सम्‍पादक रहे सुरेश कौशिक ने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही अख़बारों में लिखना शुरू कर दिया था। वे फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं और डूरंड कप, बारडोली और डीसीएम ट्रॉफ़ी जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में हिस्सा ले चुके हैं।

‘नवभारत टाइम्स’ के खेल संवाददाता के रूप में अपना कैरियर शुरू करनेवाले श्री कौशिक ने कुछ समय तक ‘हिन्दुस्तान समाचार’ (संवाद एजेंसी) में भी काम किया। ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ की खेल पत्रिका ‘खेल भारती’ में भी वे क़रीब 2 वर्ष तक खेल संवाददाता रहे। प्रतिष्ठित टीवी चैनल ‘स्टार स्पोट् र्स’ के विशेष आमंत्रण पर उन्होंने एक माह तक सिंगापुर में रहकर इस चैनल को बतौर सलाहकार अपनी सेवाएँ भी दीं। खेल पत्रकारिता के क्षेत्र में सुरेश कौशिक को ‘मातृश्री’ और 'कलम के सिपाही' जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

 

 

Back to Top