Sumit Sarkar
2 Books
सुमित सरकार
डॉ. सुमित सरकार दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफ़ेसर हैं। उनकी शिक्षा प्रेजीडेंसी कॉलेज, कलकत्ता में हुई और कलकत्ता विश्वविद्यालय से उन्होंने पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की। तदुपरान्त वे बर्दवान विश्वविद्यालय और कलकत्ता विश्वविद्यालय में प्राध्यापक रहे और वोल्फ़सन कॉलेज, ऑक्सफ़ोर्ड में आमंत्रित फ़ेलो भी रहे।
डॉ. सुमित सरकार की प्रमुख कृतियों में ‘स्वदेशी मूवमेंट इन बंगाल—1903-1908’, ‘मॉडर्न इंडिया : 1885-1947’, ‘मॉडर्न टाइम्स : 1880-1950’, ‘बियॉन्ड नेशनलिस्ट फ़्रेम्स : पोस्ट-मॉडर्नलिज़्म, हिन्दू फ़ंडामेंटलिज़्म, हिस्ट्री’, ‘टुआर्ड्स फ़्रीडम डॉक्यूमेंट्स ऑन द मूवमेंट फ़ॉर इंडिपेंडेंस इन इंडिया—1946’ आदि उल्लेखनीय हैं। इनके अतिरिक्त उन्होंने उन्नीसवीं और बीसवीं शताब्दी के भारतीय इतिहास पर अनेक शोधपत्र भी लिखे हैं। ‘रवीन्द्र पुरस्कार’ सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं।