Shekhar Joshi
0 Books
शेखर जोशी
आपका जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा ज़िले के ओलियागाँव में 10,सितम्बर 1932 में हुआ। आपकी प्रारम्भिक शिक्षा अजमेर और देहरादून में हुई। इंटरमीडिएट की पढ़ाई के दौरान ही सुरक्षा-विभाग में ईएमई अप्रेंटिसशिप के लिए चयन जहाँ आप सन् 1955 से 1986 तक सेवा में रहे, तत्पश्चात् स्वैच्छिक रूप से पद त्यागकर सम्प्रति स्वतंत्र लेखन।
सन् 1955 में ‘धर्मयुग’ द्वारा आयोजित कहानी-प्रतियोगिता में प्रथम स्थान। ‘एक पेड़ की याद’ शब्दचित्र संकलन के लिए उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के ‘महावीरप्रसाद द्विवेदी पुरस्कार’ (1987) से सम्मानित। तब से आप ‘साहित्य भूषण सम्मान’, ‘पहल सम्मान’, ‘मैथिलीशरण गुप्त सम्मान’, ‘श्रीलाल शुक्ल सम्मान’ आदि से सम्मानित किए जा चुके हैं।
विभिन्न भारतीय भाषाओं के अतिरिक्त अंग्रेज़ी, पोलिश और रूसी भाषाओं में आपकी कुछ कहानियों का अनुवाद हुआ है। देवेन्द्रराज अंकुर द्वारा ‘रवीन्द्रालय’, लखनऊ में चार कहानियों का मंचन। आपकी ‘दाज्यू’ नामक कहानी पर चिल्ड्रेन फ़िल्म सोसायटी द्वारा फ़िल्म का निर्माण।
आपकी प्रमुख कृतियाँ हैं : ‘कोसी का घटवार’, ‘साथ के लोग’, ‘हलवाहा’, ‘मेरा पहाड़’, ‘नौरंगी बीमार है’ (कहानी-संग्रह); ‘एक पेड़ की याद’ (शब्दचित्र-संग्रह)।
ऑडियो कैसेट : ‘हलवाहा’ तथा ‘नौरंगी बीमार है’ में संकलित कहानियों का ध्वन्यांकन ‘टॉकिंग बुक सेन्टर’ मुम्बई द्वारा छह कैसेट्स में।
निधन : 4 अक्तूबर, 2022