Back to Top


Shazi Zaman
3 Books
शाज़ी ज़माँ
दिल्ली के सेन्ट स्टीफ़ंस कॉलेज से इतिहास में स्नातक शाज़ी ज़माँ ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपने करियर की शुरुआत 1988 में दूरदर्शन से की। ‘बीबीसी वर्ल्ड सर्विस’, ‘ज़ी न्यूज़’ और ‘आज तक’ से होते हुए फ़िलहाल आप ‘एबीपी न्यूज़ नेटवर्क’ (ANN) के समूह सम्पादक हैं। आपके दो उपन्यास ‘प्रेमगली अति सांकरी’ और ‘जिस्म-जिस्म के लोग’ राजकमल प्रकाशन से पहले प्रकाशित हो चुके हैं।
सम्पर्क : shazi.zaman@gmail.com