Satyamohan Verma
2 Books
सत्यमोहन वर्मा
सत्यमोहन वर्मा का जन्म 1933 में दमोह, मध्य प्रदेश में हुआ। उन्होंने डिग्री कॉलेज, दमोह में व्याख्याता के तौर पर कार्य प्रारम्भ किया तथा डॉ. विजय लाल महाविद्यालय, दमोह के शिक्षा निदेशक के पद से सेवा निवृत्त हुए।
उनकी प्रमुख पुस्तकें हैं—‘दीवारों के ख़िलाफ़’, ‘पल दो पल’, ‘विकल्प का समीकरण’, ‘व्योम धर्मा’, ‘चींटियों के पाँव’ और ‘कश्तियों वाला सफ़र’। इसके अलावा उन्होंने ‘कर्म संन्यासी कृष्ण’ का सम्पादन किया। स्पिक मेके की रचनाओं के संग्रह ‘चिन्तन’ का हिन्दी अनुवाद किया जो काफी चर्चित एवं लोकप्रिय हुआ। ‘बुन्देलखंड गान’ की रचना की जिसे प्रख्यात सिने गायक विनोद राठौर ने स्वरबद्ध किया है। ‘सर्जना 77', ‘नवोदित’, ‘अभिनिवेष’, ‘सबकी ख़बर’ आदि का सम्पादन किया। प्रगतिशील लेखक संघ, दमोह के संस्थापक-अध्यक्ष रहे। वे उज्जैन से प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘समावर्तन’ के सलाहकार मंडल के सक्रिय सदस्य हैं।
उन्हें ‘सृजन सम्मान’, ‘विट्ठल भाई सांस्कृतिक सम्मान’, ‘राजेन्द्र स्मृति सम्मान’, ‘रंगकर्म अलंकरण’ समेत कई पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया गया है।