Back to Top

Saroj Gupta
0 Books
सरोज गुप्ता
डॉ. सरोज गुप्ता ने 1985 में ‘श्री सियारामशरण गुप्त के काव्य का सामाजिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से अनुशीलन’ विषय पर डॉ. भगीरथ मिश्र (सागर, मध्य प्रदेश) के निर्देशन में पीएच.डी. की उपाधि 1988 में हासिल की।
शासकीय महाविद्यालयीन अध्यापन-कार्य सन् 1989 में गढ़ा, कोटा से प्रारम्भ किया। विभिन्न महाविद्यालयों में अध्यापक-कार्य करते हुए सम्प्रति शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर में हिन्दी विभाग में अध्यक्ष के रूप में पदस्थ हैं।
इन्हें अपनी लेखकीय कृतियों पर ‘बुन्देलखंड कनेक्ट सम्मान’ और अन्य राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
All Saroj Gupta Books
Not found
All Edited Books By Saroj Gupta