Facebook Pixel
Author
Sanju Mishra

Sanju Mishra

1 Books

संजू मिश्रा

डॉ. संजू मिश्रा का जन्‍म इलाहाबाद में हुआ। प्रारम्भिक और उच्‍च शिक्षा क्रमश: बरेली तथा लखनऊ के विद्यालयों एवं विश्‍वविद्यालयों में सम्‍पन्‍न हुई। ‘कला एवं पुरातत्‍त्‍व’ के अध्‍ययन में अभिरुचि के कारण इन्‍हें ‘ऊपरी गंगा घाटी का पुरातात्त्विक अनुक्रम : द्वितीय नगरीकरण के विशेष सन्‍दर्भ में’ विषय पर वर्ष 2014 में इलाहाबाद केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय द्वारा डॉक्‍टरेट की उपाधि प्राप्‍त हुई। डॉ. संजू अगस्‍त, 2015 में ही राष्‍ट्रीय स्‍तर की संस्‍था इलाहाबाद संग्रहालय में प्रदर्श व्‍याख्‍याता के पद पर नियुक्‍त हुईं।

इनके कई आलेख एवं शोध-पत्र कई पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। विभिन्‍न राष्‍ट्रीय संगोष्ठियों में प्रतिभागिता एवं सक्रिय भूमिका निभाने के कारण इन्‍हें इलाहाबाद संग्रहालय द्वारा वर्ष 2017 का ‘अवार्ड ऑफ़ एक्‍सीलेंस’ प्रदान किया गया। 

Back to Top