Sandhya Navodita
1 Books
संध्या नवोदिता
संध्या नवोदिता का जन्म 12 सितम्बर, 1976 को बरेली, उत्तर प्रदेश में हुआ। उन्होंने रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली से क़ानून, इतिहास और पत्रकारिता की पढ़ाई की है। जन-आन्दोलनों और जनोन्मुखी राजनीति में छात्र-जीवन से सक्रिय दिलचस्पी रखने वाली संध्या विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अख़बारों, पत्रिकाओं और ब्लागों में लगातार लिखती रही हैं। ‘सहारा समय’ में नियमित रूप से पत्रकारिता की है। ‘हंस’, ‘वागर्थ’, ‘तद्भव’, ‘नया ज्ञानोदय’, ‘लमही’, ‘आजकल’, ‘अहा ज़िन्दगी’, ‘पाखी’, ‘इतिहास बोध’, ‘समकालीन जनमत’, ‘माटी’ और ‘वर्तमान साहित्य’ आदि पत्रिकाओं में उनकी कविताएँ प्रकाशित हुई हैं। उन्होंने फिदेल कास्त्रो, सीमोन द बोउआर, रॉक डाल्टन और माया एंजेलो की रचनाओं का अनुवाद किया है। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में बाल कविताएँ भी प्रकाशित हैं। बच्चों के लिए विज्ञान की एक पुस्तक का अनुवाद 'जीव विज्ञान की मोहक दुनिया' के नाम से प्रकाशित है। 'सुनो जोगी और अन्य कविताएँ' उनका पहला कविता-संग्रह है।
फ़िलहाल रक्षा लेखा-विभाग में वरिष्ठ लेखा परीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।