Back to Top
S. K. Pottekat
2 Books
एस.के. पोट्टेक्काट्ट
पूरा नाम शंकरन कुट्टी पोट्टेक्काट्ट
जन्म : 14 मार्च, 1913; कालीकट, केरल।
विशेष : सन् 1962 में लोकसभा के सदस्य चुने गए। 1971 में केरल साहित्य अकादेमी के सभापति मनोनीत किए गए। अपने प्रगतिवादी विचारों के कारण वे सोवियत रूस की भी यात्रा कर चुके थे। वहाँ उनकी कई रचनाओं के अनुवाद हुए।
प्रमुख कृतियाँ : ‘ओरु तेरर्शवंटे कथा’, ‘ओरु देसाथिंटे कथा’, ‘नादान प्रेमम्’, ‘चन्द्रकान्तम्’,
‘मणिमलिका’ आदि।
सम्मान : ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’, ‘साहित्य अकादेमी पुरस्कार’, ‘केरल साहित्य अकादेमी पुरस्कार’
आदि।
निधन : 6 अगस्त, 1982