Facebook Pixel
Author

Robert Payne

1 Books

रॉबर्ट पेन

रॉबर्ट पेन का जन्म सन् 1911 में कॉर्नवॉल, इंग्लैंड में हुआ था।
उनकी शिक्षा केपटाउन, लीवरपूल, म्यूनिख और सोरबीन के विश्वविद्यालयों में पूरी हुई।
द्वितीय विश्वयुद्ध में जिस समय हिटलर की सेना वियना पहुँची, उस समय रॉबर्ट पेन वहीं थे। वे कुछ समय तक रिपब्लिकन स्‍पेन में युद्ध संवाददाता भी रहे और जब वे सिंगापुर की नौसेना के अड्‌डे पर अधिकारी थे. उन्हीं दिनों वहाँ जापानी सेना का आक्रमण हुआ था। उन्हें चुंगकिंग के ब्रिटिश दूतावास भेज दिया गया लेकिन वे चीनी विश्वविद्यालयों की ओर फरार होने में कामयाब रहे।
वे अंग्रेज़ी कविता के प्रोफ़ेसर और नौसैनिक वास्तुकला के जिंहुआ विश्वविद्यालय, कनमिंग में लेक्चरर रहे। जापानी युद्ध की समाप्ति के बाद वे माओत्से-तुंग से कई बार मिले।
विश्वयुद्ध के बाद उनका अधिकतम समय अमरीका में ही गुज़रा। इस बीच वे एशिया महाद्वीप की यात्राएँ भी करते रहे। वे दो बार बांग्लादेश की यात्रा पर गए, कई बार शेख मुज़ीबुर्रहमान से मुलाक़ातें कीं और बांग्लादेश के अधिकतर हिस्सों की यात्राएँ कीं।
रॉबर्ट पेन ने हिटलर, लेनिन, महात्मा गांधी की जीवनियों के लेखक के रूप में विश्व-भर में ख्याति अर्जित की।
निधन : सन् 1983 में हुआ।

Back to Top