Author
Rekha Sethi

Rekha Sethi

2 Books

डॉ. रेखा सेठी दिल्ली विश्वविद्यालय के इन्द्रप्रस्थ कॉलेज में एसोसिएट प्रोफ़ेसर होने के साथ-साथ लेखक, आलोचक, सम्पादक और अनुवादक हैं। उनका लेखन मूलत: समकालीन हिन्दी कविता तथा कहानी के विशेष आलोचनात्मक अध्ययन पर केन्द्रित है। रचना के मर्म तक पहुँचकर उसके संवेदनात्मक आयामों की पहचान करना उनकी आलोचना का उद्देश्य है।

मीडिया अध्ययन, जेंडर की अवधारणा और उसकी सामाजिक अभिव्यक्ति के अध्ययन की विविध दिशाओं में उनकी गहरी दिलचस्पी है, जिसका प्रमाण उनके लेखन में मिलता है। पिछले कुछ समय से वे स्त्री रचनाकारों की कविताओं के अध्ययन के माध्यम से साहित्य एवं जेंडर के अन्तस्सम्बन्धों को समझने की कोशिश कर रही हैं। उनका आग्रह स्त्री-कविता को स्त्री-पक्ष और उसके पार देखने का है।

उनकी प्रकाशित पुस्तकों में प्रमुख हैं—'विज्ञापन : भाषा और संरचना', 'विज्ञापन डॉट कॉम', 'व्यक्ति और व्यवस्था : स्वातंत्र्योत्तर हिन्दी कहानी का सन्दर्भ', 'मैं कहीं और भी होता हूँ : कुँवर नारायण की कविताएँ' (सं.), 'निबन्धों की दुनिया : प्रेमचन्द' (सं.), 'निबन्धों की दुनिया : हरिशंकर परसाई' (सं.), 'निबन्धों की दुनिया : बालमुकुन्द गुप्त' (सं.), 'हवा की मोहताज क्यूँ रहूँ' (इंदु जैन की कविताएँ—सं.) आदि। हाल ही में उनके द्वारा अनूदित सुकृता पॉल कुमार की अंग्रेज़ी कविताओं का हिन्दी अनुवाद 'समय की कसक' शीर्षक से पुस्तकाकार प्रकाशित हुआ है। उनकी पुस्तक-समीक्षाएँ व लेख 'जनसत्ता', 'नया ज्ञानोदय', 'पूर्वग्रह', 'संवेद', 'हंस', 'The Book Review', 'Indian Literature' आदि पत्र-पत्रिकाओं में छपते रहे हैं। उन्होंने अमरीका के रट्गर्स विश्वविद्यालय, लन्दन के इम्पीरियल कॉलेज तथा लिस्बन विश्वविद्यालय, पुर्तगाल में हुए अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलनों में शोध-पत्र प्रस्तुत किए हैं।

 

Back to Top