Author

Ramchandra Mishra

1 Books

रामचन्द्र मिश्र

जन्‍म : 1941; वाराणसी।

रामचन्द्र मिश्र एक रासायनिक प्रौद्योगिकीविद्, विज्ञान लेखक तथा उपभोक्ता संरक्षण सक्रियक हैं। उपभोक्ता संरक्षण हेतु विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के प्रयोग से सम्बन्धित वे इन पदों पर कार्यरत रहे—सदस्य, केन्द्रीय औद्योगिक सलाहकार परिषद; सदस्य, सलाहकार दल, विज्ञान-प्रौद्योगिकी द्वारा उपभोक्ता-संरक्षण, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग (डी.एस.टी.), भारत सरकार; संयोजक/सदस्य, विभागीय समितियाँ—(i) प्रेशर कुकर, (ii) घरेलू तेल दहन उपकरण, (iii) घरेलू तथा व्यापारिक गैस दहन उपकरण, भारतीय मानक ब्यूरो, नई दिल्ली; प्रचार-प्रभारी, इंडियन एसोसिएशन फ़ॉर एयर पोल्यूशन कंट्रोल; आजीवन सदस्य, सोसायटी फ़ॉर क्लीन इन्‍वायरनमेंट (सोक्लीन); अध्यक्ष, परीक्षण समिति, कंज्यूमर गाइडॅन्स सोसायटी ऑफ़ इंडिया, मुम्बई; सदस्य, तकनीकी समिति, पर्यावरणमित्र उत्पाद, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भारत सरकार; सदस्य, सम्पादक मंडल, ‘भारतीय वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसन्धान पत्रिका’ (सी.एस.आई.आर.)। अतिरिक्त कार्यभार के रूप में वे लगभग 10 वर्षों तक आई.आई.टी., मुम्बई की हिन्दी पत्रिका ‘क्षितिज’ के सम्पादक रहे। विज्ञान परिषद् प्रयाग द्वारा उन्हें ‘विज्ञान वाचस्पति’ उपाधि तथा ‘डॉ. गोरख प्रसाद विज्ञान पुरस्कार’ प्रदान किया गया।

Back to Top