Author

Ram Krishna

1 Books

रामकृष्ण

७ जून, 1919 में ग्राम भदस्याना, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश ,में जन्मे डॉ. राम कृष्ण ने इलाहबाद विश्वविद्यालय स कृषि में, स्नातक की डिग्री तथा वाराणसी से वनस्पति शास्त्र से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करने के पश्चात आगरा विश्वविद्यालय से एग्रोनोमी में पी.एच.डी. की उपाध अर्जित की और उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि निदेशक के पद पर आसीन हुए . उसके बाद तीन वर्षों तक रामगंगा कमांड एरिया अथोरिटी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं प्रशासन रहे

उन्होंने एशिया, यूरोप उत्तरी एवं दक्षिणी अमेरिका, मह्द्वीप के लगभग 25 देशों का भ्रमण अध्धयन एवं प्रशिक्षण के लिए किया. उन्होंने कृषि के विअशय  में दो पुस्तकें अंग्रेजी में लिखी हैं और उनमें से एक का हिंदी अनुवाद छप चुका है. १९७० में नौकरी से अवकाश प्राप्त करने के बाद वह निरंतर समाजसेवी कार्यों में जुटे रहे और देश के कई समाजसेवी संस्थाओ के सक्रिय सदस्य रहे

Back to Top