Author
Rajaram Bhadu

Rajaram Bhadu

1 Books

राजाराम भादू

24 दिसम्बर, 1959 को राजस्थान के भरतपुर ज़िले में लुधावई ग्राम के कृषक परिवार में जन्म।

प्रारम्भिक शिक्षा गाँव और भरतपुर शहर में, तदुपरान्त राजस्थान विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी साहित्य में एम.ए. और आगरा विश्वविद्यालय के क.मु. हिन्दी एवं भाषाविज्ञान संस्थान से लोक-संस्कृति एवं भाषाविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा।

छात्र-जीवन से ही कृषक व श्रमिक आन्दोलनों में हिस्सेदारी। लम्बे समय तक जन-प्रतिरोध और सांस्कृतिक आन्दोलनों के साथ जुड़कर प्रतिबद्ध पत्रकारिता। ‘समकालीन जनसंघर्ष’ मासिक का सम्पादन। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लेखन। हिन्दी के अनूठे सांस्कृतिक और साहित्यिक पाक्षिक ‘दिशाबोध’ के सम्पादक। ‘महानगर’ दैनिक मुम्बई में सह-सम्पादक।

शिक्षा और सामाजिक अनुसन्धान के क्षेत्र में कार्य। विकास अध्ययन संस्थान, बोध और दिगन्तर शिक्षा संस्थाओं के लिए शोध एवं प्रलेखन। शैक्षिक नवाचार और विकास की वैकल्पिक अवधारणाओं पर अध्ययन। विभिन्न जन-आन्दोलनों और जन-अधिकार संगठनों एवं सांस्कृतिक संस्थाओं से सम्बद्ध। साहित्य के अलावा सांस्कृतिक अध्ययनों में रुचि। ‘कविता के सन्दर्भ’ (आलोचना); ‘स्वयं के विरुद्ध’ (गद्य-कविता) और ‘सृजन-प्रसंग’ (निबन्ध) आदि कृतियाँ प्रकाशित।

फ़िलहाल राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की मासिक पत्रिका ‘समय माजरा’ के सम्पादक-मंडल में और मासिक पत्रिका ‘शिक्षा-विमर्श’ का सम्पादन।

Back to Top