Radhakant Mishra
0 Books
राधाकान्त मिश्र
जन्म : 1 जुलाई, 1940 को ओडिशा के बलांगीर ज़िले के राजपालि गाँव में।
शिक्षा : प्रारम्भिक शिक्षा बिनका में, सोनपुर हाईस्कूल से मैट्रिक उत्तीर्ण। बलांगीर में कॉलेज की पढ़ाई। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हिन्दी में एम.ए., फिर पीएच.डी.।
कार्य : ओड़िया, हिन्दी, अंग्रेज़ी, संस्कृत, प्राकृत, बांग्ला आदि भाषाओं के अध्येता राधाकान्त जी ओडिशा शिक्षा सेवा में 34 साल (1963-1993) तक रहे। हिन्दी शिक्षण महाविद्यालय में अध्यक्ष और राज्य शिक्षा निदेशालय में हिन्दी पदाधिकारी भी रहे। प्रान्त के सभी हाईस्कूलों में हिन्दी शिक्षकों को नियुक्ति दिलवाने और हिन्दी को पाठ्य-विषय बनाने में उनकी विशेष भूमिका रही। उन्होंने हिन्दी के प्रचार-प्रसार में शैक्षिक संस्थाओं को सतत सहयोग भी किया।
प्रमुख कृतियाँ : ‘पूर्वी अपभ्रंश भाषा’, ‘तुलनात्मक साहित्य’, ‘कुछ विचार’ (आलोचना/विमर्श); ‘रामचरितमानस’ (तुलसीदास), ‘सप्तम् ऋतु’ (रमाकान्त रथ), ‘शब्दों का आकाश’ (सीताकान्त महापात्र), ‘शकुन्तला’ (शान्तनु कुमार आचार्य), ‘कृष्णावेणी में संध्या’ (सुरेन्द्र महान्ति), ‘सुवर्णद्वीप’ (हृषीकेश पंडा), ‘चित्रप्रिया’ (अखिलन), ‘गीतादर्पण’ (रामसुख दास) (अनुवाद); ‘हिन्दी-ओड़िया कोश’, ‘ओड़िया-हिन्दी कोश’, ‘अनुसन्धान’ (सम्पादन)।
इसके अलावा हिन्दी की ‘कामायनी’, ‘चित्रलेखा’ आदि कृतियों की ओड़िया में नाट्य-रूपान्तर।
आकाशवाणी और दूरदर्शन से हिन्दी-ओड़िया तुलनात्मक साहित्य पर व्याख्यान, चर्चाएँ प्रसारित।
निधन : 20 मई, 2021