Author

R. Hamzatov

1 Books

रसूल हमज़ातोव

रसूल हमज़ातोव का जन्‍म 8 सितम्‍बर, 1923 को उत्तर-पूर्वी काकेसस के एक अवार गाँव तसादासा में हुआ। उनके पिता हमज़ात तसादासा एक अवार लोक कवि थे। रसूल हमज़ातोव अवार बोली के प्रसिद्ध कवियों में गिने जाते हैं। उनकी कविता ‘ज़ुरावली’ सारे रूस में गाई जाती है। वे ‘द स्टेट स्टालिन प्राइज़’, ‘द लैनिन प्राइज़’, ‘लार्रीएट ऑफ़ द इंटरनेशनल बोतेव प्राइज़’ आदि पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किए गए। उनकी सर्वाधिक महत्‍त्‍वपूर्ण कृति है—‘मेरा दाग़िस्‍तान’। 3 नवम्‍बर, 2003 को रूस के मास्‍को में उनका निधन हुआ।

Back to Top