Author

Prithvi Nath Pandey

1 Books

पृथ्वीनाथ पाण्डेय

जन्म : 1 जुलाई, 1959 को मिरीगिरी टोला, बाँसडीह, बलिया (उत्तर प्रदेश)।

प्रमुख कृतियाँ : ‘मानक हिन्दी-निबन्ध’, ‘मानक हिन्दी व्याकरण’, ‘पत्रकारिता : परिवेश और प्रवृत्तियाँ’, ‘अनोखे ग्रह के विचित्र प्राणी’, ‘आवर्तन और दरार’, ‘दक्षिण अफ्रीका में रंग क्रान्ति’, ‘प्रामाणिक हिन्दी शब्दकोश’, ‘शून्य से शिखर तक डॉ. अब्दुल कलाम’, ‘प्रामाणिक हिन्दी भाषा और साहित्य’, ‘विज्ञान के बढ़ते कदम’, ‘मानव जीवन और विज्ञान’, ‘सामान्य हिन्दी इन्साइक्लोपीडि‍या’, ‘विज्ञान इन्साइक्लोपीडि‍या’, ‘प्रकाश और किरणें इन्साइक्लोपीडि‍या’, ‘मानव-विकल्प बनता कम्प्यूटर’, ‘मानक वि‍ज्ञान शब्दकोश’, ‘मानक मुहावरा-कहावत कोश’, ‘मानक सूक्ति कोश’, ‘मानक पर्याय शब्दकोश’, ‘सामान्य हिन्दी इन्साइक्लोपीडि‍या’, ‘ओलिम्पिक इन्साइक्लोपीडि‍या’, ‘प्रामाणिक हिन्दी-निबन्ध’, ‘प्रयोगशाला इन्साक्लोपीडि‍या’, ‘मीडि‍या : आयाम और प्रतिमान’, ‘शुद्ध हिन्दी : कैसे बोलें, कैसे लिखें’, ‘आधुनिक हिन्दी व्याकरण’, ‘वन्यजीव और पर्यावरण’ आदि।

सम्मान : ‘बालसाहित्यश्री’ (इन्दौर, म.प्र.), ‘राहुल सांकृत्यायन सम्मान’ (देवघर, बिहार), ‘बालसाहि‍त्य-भूषण सम्मान’ (बलिया, उ.प्र.), ‘बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ पुरस्कार’ (देहरादून, तब उ.प्र.), ‘गणेशशंकर विद्यार्थी पुरस्कार’ (जमशेदपुर, बिहार), ‘पराड़कर पुरस्कार’ (कोलकाता,
प. बंगाल), ‘डॉ. मेघनाद साहा पुरस्कार’ (अहमदाबाद, गुजरात), ‘पं. सोहलनलाल द्विवेदी पुरस्कार’ (नागपुर, महाराष्ट्र), ‘आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी पुरस्कार’ (आगरा, उ.प्र.), ‘मीडिया-विशेषज्ञ सम्मान’ (एर्नाकुलम, केरल), ‘डॉ. बीरबल साहनी पुरस्कार’ (लखनऊ, उ.प्र.), ‘हिन्दी-भाषा-भूषण सम्मान’ (जयपुर), ‘साहित्य वाचस्पति’ (देहरादून, उत्तराखंड), ‘यू.एस.ए. सुपर्व बॉयो-इंटरनेशनल अवार्ड’ (संयुक्त राज्य अमेरिका), ‘ए पर्सनैलिटी ऑव एशिया एंड पैसिफ़िक ऑनर’ (संयुक्त राष्ट्रसंघ) आदि।

Back to Top