Back to Top


Pratibha Basu
1 Books
प्रतिभा बसु
जन्म : 13 मार्च, 1915
लेखक के रूप में प्रतिभा बसु का परिचय देना अनावश्यक है। उनकी असामान्य लेखनी से उद्भूत प्रेम की कहानियों एवं उपन्यासों ने बंगाली पाठकों को निरन्तर तृप्त किया है। किन्तु उन्होंने ‘महाभारत’ विषयक जो समालोचना ग्रन्थ हमें उपहार दिया है, वैसा दुस्साहसी भाष्य हमें देखने को अब तक नहीं मिला। उनकी स्पष्टवादिता और स्वकीय चिन्ता विस्मयजनक है। पूर्णतः नई भंगिमा से लिखा गया ‘महाभारत के महारण्य में’ निस्सन्देह कालजयी ग्रन्थ प्रमाणित होगा।
सम्मान : ‘आनन्द पुरस्कार आदि।’
निधन : 13 अक्टूबर, 2006
All Pratibha Basu Books