Author

Prafulchandra Ojha

0 Books

प्रफुल्लचन्द्र ओझा मुक्त

जन्म : 27 जनवरी, 1910; इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश।

कथासाहित्य और काव्यसौष्ठव के लिए विख्यात प्रफुल्लचन्‍द्र ओझा मुक्तसमकालीन हिन्‍दी साहित्य के एक अत्यन्‍त महत्त्वपूर्ण हस्ताक्षर थे। साहित्य की सभी विधाओं में उन्होंनेउ अधिकार पूर्वक लिखा। लेखन के अलावा आकाशवाणी से सक्रियता से जुड़े रहे। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन किया, जिनमें अज्ञेय जी के साथ संयुक्त सम्पादन में निकलने मासिक आरतीने कीर्तिमान बनाया। उन्हें हिन्‍दी साहित्य के विशाल प्राचीर के सुदृढ़ स्तम्भ के रूप में सदा स्मरण किया जाता रहेगा।

निधन : 1995

All Prafulchandra Ojha Books
Not found
Back to Top